Home
» Interesting-Facts
» लोगों की जान बचाएगा ये सिर्फ 35 रूपए वाला माइक्रोस्कोप - Professor Manu ka sasta Microscope
लोगों की जान बचाएगा ये सिर्फ 35 रूपए वाला माइक्रोस्कोप - Professor Manu ka sasta Microscope
लोगों की जान बचाएगा ये सिर्फ 35 रूपए वाला माइक्रोस्कोप - Professor Manu ka sasta Microscope -
क्या आपन जानते है की माइक्रोस्कोप क्या है? यदि नहीं जानते तो आज आप इस पोस्ट से मालूम कर सकते है कि माइक्रोस्कोप क्या होता है? माइक्रोस्कोप एक ऐसा यन्त्र है जिसे बड़ा आकार एवं महँगी कीमत होने की वजह से आम लोगों द्वारा नहीं खरीदा जा सकता है।
लेकिन अब एक ऐसे माइक्रोस्कोप का आविष्कार हो गया है जिसे आप काग़ज़ की तरह मोड़कर, अपनी जेब में रख सकते है और सिर्फ 35 रूपए में खरीद सकते है। ये करिश्मा भारत के प्रोफेसर मनु प्रकाश ने कर दिखाया है। उन्होंने A4 साइज के ऐसे माइक्रोस्कोप का आविष्कार किया है जिसे जेब में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
प्रोफेसर मनु ने इसका नाम फोल्डस्कोप रखा है और यह इतना मजबूत भी है कि यह पानी में फेंकने, इसके ऊपर कूदने, या पांच माले की ऊंचाई से फेंकने पर भी वह खराब नहीं होता है।
माइक्रोस्कोप की सहायता से यह पता लगाया जा सकता है कि कौन मलेरिया से ग्रसित है कौन नहीं। इसलिए सीमित मात्रा में उपलब्ध एंटी मलेरिया दवाइयों का उपयोग अच्छी तरह से किया जा सकता है, और लोगों की जान बचाई जा सकती है।
क्या आपन जानते है की माइक्रोस्कोप क्या है? यदि नहीं जानते तो आज आप इस पोस्ट से मालूम कर सकते है कि माइक्रोस्कोप क्या होता है? माइक्रोस्कोप एक ऐसा यन्त्र है जिसे बड़ा आकार एवं महँगी कीमत होने की वजह से आम लोगों द्वारा नहीं खरीदा जा सकता है।
लेकिन अब एक ऐसे माइक्रोस्कोप का आविष्कार हो गया है जिसे आप काग़ज़ की तरह मोड़कर, अपनी जेब में रख सकते है और सिर्फ 35 रूपए में खरीद सकते है। ये करिश्मा भारत के प्रोफेसर मनु प्रकाश ने कर दिखाया है। उन्होंने A4 साइज के ऐसे माइक्रोस्कोप का आविष्कार किया है जिसे जेब में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
प्रोफेसर मनु ने इसका नाम फोल्डस्कोप रखा है और यह इतना मजबूत भी है कि यह पानी में फेंकने, इसके ऊपर कूदने, या पांच माले की ऊंचाई से फेंकने पर भी वह खराब नहीं होता है।
माइक्रोस्कोप की सहायता से यह पता लगाया जा सकता है कि कौन मलेरिया से ग्रसित है कौन नहीं। इसलिए सीमित मात्रा में उपलब्ध एंटी मलेरिया दवाइयों का उपयोग अच्छी तरह से किया जा सकता है, और लोगों की जान बचाई जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.