घर से छिपकली भगाने के आसान तरीके - Ghar se Chipkali Bhagane ke aasan Tarike

....
घर से छिपकली भगाने के आसान तरीके - Ghar se Chipkali Bhagane ke aasan Tarike

घर से छिपकली भगाने के आसान तरीके - Ghar se Chipkali Bhagane ke aasan Tarike - अगर आपके घर की छत और दीवारों पर छिपकलियों (Lizards) ने कब्ज़ा किया हुआ है तो अवश्य ही आप इन्हें अपने घर से भगाना चाहते होंगे। आज हम आपको कुछ Tips बताएंगे जिनसे आप अपने घर से छिपकली हमेशा के लिए चली जाएगी।


जानिये छिपकलियाँ घर में क्यों रहती हैं? Reasons behind lizards frequenting your house.
  • अगर आपके घर में छोटे कीड़े रहते है तो छिपकली भी आपके घर रहेगी क्योकि उसका भोजन यह कीड़े ही होते है।
  • घर में खाने की चीजों के टुकड़े पड़े रहेंगें, रसोई गंदी रहेगी तो इस गंदगी में कीड़े होंगे जो छिपकलियों को आकर्षित करेगे।
  • अलमारी, फर्नीचर, आदि के पीछे की तरफ अंधेरे स्थानों में भी इन्हें रहने का अच्छा मौका मिल हटा है।
घर से छिपकली को भगाने के आसान तरीके Chipkali Bhagane ke aasan Tarike -
  • अंडे के गोले - छिपकली अंडे की गंध से भागती है। दरवाजे और खिड़कियों के पास इंन्हे रखें।
  • कॉफी पाउडर- कॉफी पाउडर और तंबाकू मिलकर रख दे।
  • लहसुन (Garlic)- छिपकली को इसकी गंध से नफरत है। बस घर के आसपास garlics लटका दे या लहसुन का रस और पानी का उपयोग कर एक स्प्रे बना ले और उन जगह डाल दे।
  • नेफ़थलीन गेंदों - नेफ़थलीन गेंदों से छोटे खटमल और कीट दूर रहते हैं। इनकी तीखी गंध से छिपकली permanently घर से दूर रहेगी।
  • मोर पंख से - घर में जहाँ ज्यादा छिपकली रहती है वहां मोर पंख लटका दे। इससे भी ये आपके घर से भाग जाएगी।
  • बिल्ली - जहाँ बिल्ली रहती है छिपकली वहां रहना पसंद नहीं करती है।

घर से छिपकली भगाने के आसान तरीके - Ghar se Chipkali Bhagane ke aasan Tarike

एक टिप्पणी भेजें

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM