Home
» IPL
» IPL में अब तक ऐसे 4 रिकॉर्ड मौजूद है जो कई साल पहले बने थे और इन्हें अब तक कोई तोड़ ही नहीं पाया है - Record
IPL में अब तक ऐसे 4 रिकॉर्ड मौजूद है जो कई साल पहले बने थे और इन्हें अब तक कोई तोड़ ही नहीं पाया है - Record
वैसे तो बहुत साड़ी कामों में रिकॉर्ड बने पड़े है और कोई भी रिकॉर्ड तब टूट जाता है जब कोई उससे भी बड़ा काम हो जाता है। अब तक IPL के सीजन में भी रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे है लेकिन अभी तक इसमें ऐसे 4 रिकॉर्ड मौजूद है जो कई साल पहले बने थे और इन्हें अब तक कोई तोड़ ही नहीं पाया है। आइये आज इन्हें देखते है...
4 रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटे-
4 रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटे-
- तनवीर की गेंदबाजी का प्रदर्शन अब तक रिकॉर्ड बना हुआ है, इन्होने घातक गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
- मैच का सबसे कम टोटल स्कोर 135 भी एक रिकॉर्ड है, 16 मई 2008 को मुंबई इंडियंस ने केकेआर को मात्र 67 रनों पर समेटा और फिर 33 गेंदों में 68 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
- एक पारी में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन बनाने का रिकॉर्ड भी अब तक कायम है। एक मैच में गेंदबाजों ने 28 अतिरिक्त रन दिए, जिनमें 15 वाइड गेंदें शामिल थी।
- सचिन ने लपके थे चार कैच जो एक रिकॉर्ड बन गया था। वैसे इसके बाद दो खिलाड़ी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं लेकिन यह कीर्तिमान अभी तक टूटा नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.