Home
» Learn-More
» 1000 कॉल के बाद जियो से कॉल करने पर चार्ज लगना शुरू हो जाएगा - Jio ki 1000 call ki limit
1000 कॉल के बाद जियो से कॉल करने पर चार्ज लगना शुरू हो जाएगा - Jio ki 1000 call ki limit
दोस्तों आपने कई दिन से रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप के काफी पोस्ट पब्लिश होते हुए देखे होंगे और अब 1 मार्च से रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप शुरू हो चुकी है. इसके तहत जियो के मौजूदा और नए ग्राहक मात्र 99 रुपये देकर कंपनी से जुड़ जाएँगे. यह ऑफर 31 मार्च तक लागू रहेगा.
लेकिन अब इसके बारे में ब्रोक्रेज फर्म सीएलएसए की ओर से एक रिपोर्ट में रिलायंस जियो के बारे में कई अहम खुलासे किए गए हैं. आइये रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो में के खुलासों पर एक नजर डाले.
लेकिन अब इसके बारे में ब्रोक्रेज फर्म सीएलएसए की ओर से एक रिपोर्ट में रिलायंस जियो के बारे में कई अहम खुलासे किए गए हैं. आइये रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो में के खुलासों पर एक नजर डाले.
- पहली 1000 कॉल के बाद जियो से अलग नंबर पर की गई कॉल पर चार्ज लगना शुरू हो जाएगा. परन्तु जियो के नंबर पर कॉल करने से कोई चार्ज नहीं लगेगा यानि 1000 मिनट बात करने के बाद जियो से जियो पर ही मुफ्त में कॉल की जा सकेंगी. आपको बता दें कि जियो की अपनी वेबसाइट पर जो टैरिफ प्लान उपलब्ध करवाए गए हैं उसमें 1 हजार मिनट से ज्यादा कॉल करने पर पैसे चार्ज करने के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.
- अगर कोई यूजर 149 रुपये का न्यूनतम रिचार्ज भी नहीं कर पाता है तो उसकी जियो मेंबरशिप ख़त्म की जा सकती है.
- अब जियो अपने ग्राहकों के लिए 149 रु. और 499रु. के नए टैरिफ प्लान लेकर आया है. इसमें 149रु. के प्लान से 2 जीबी 4G डेटा मिलेगा और कोई डेली लिमिट भी नहीं होगी. 499 रुपये वाले प्लान में 60 जीबी 4G डेटा मिलेगा और इसमें आप प्रतिदिन 2जीबी डेटा ही इस्तेमाल कर सकते है.
- कंपनी ने 303 रुपये का एक नया प्लान देने की घोषणा भी की है. रिपोर्ट के मुताबिक जियो 999 रुपए में 60जीबी डेटा 60 दिनों की वैलेडिटी के साथ, 1999 रुपए में 125जीबी डेटा 90 दिनों की वैलेडिटी के साथ, 4999 रुपए में 350जीबी डेटा 180 दिनों की वैलेडिटी के साथ और 9999 रुपए में 750जीबी डेटा 360 दिनों की वैलेडिटी के साथ और बिना कोई डेली लिमिट के टैरिफ प्लान निकाल सकता है.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.