Home
» Earning-Tips
» ZZZ
» आ गया है बेरोजगारी को मिटाने वाला एंड्राइड अप्प - Aa gayaa hai berojgari ko mitaane wala android app
आ गया है बेरोजगारी को मिटाने वाला एंड्राइड अप्प - Aa gayaa hai berojgari ko mitaane wala android app
आ गया है बेरोजगारी को मिटाने वाला एंड्राइड अप्प - Aa gayaa hai berojgari ko mitaane wala android app - हेल्लो दोस्तों, अब तक आपने ऐसे बहुत से अप्पस देखें होंगे जो आपको फ्री में घर बैठे पैसा कमाने का दावा करते है. शायद आपने इनमे से कुछ अप्पस अपने मोबाइल में इनस्टॉल भी किए होंगे. दोस्तों सभी अप्पस पैसा नहीं देते है लेकिन आज मैं आपको जिस अप्प के बारे में बता रहा हूँ इससे मैं खुद भी पैसे कमा रहा हूँ और मैं चाहता हूँ कि आप भी इससे पैसा कमाओ.
Free App to make money
दोस्तों आपको मैं जो अप्प बता रहा हूँ उससे आपको तब पैसा मिलता है जब आप इसमें काम करते है और तब भी पैसा मिलता है जब आपके द्वारा जोड़े गए लोग इसमें काम करते है.
दोस्तों इस अप्प की एक शर्त भी है वो ये है कि आप जब भी इसे इनस्टॉल करके इसमें अपना अकाउंट (खाता) बनाते हो तो आपको इसमें दिए हुए 8 - 10 अप्पस भी अपने फोन में इनस्टॉल करने पड़ते है. लेकिन ये अप्प आपको एक बार ही इनस्टॉल करने पड़ते है. एक बार इन्हें इनस्टॉल करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाता है और आपको एक referral id प्राप्त हो जाती है और आपको 62 रुपए यानि की एक डॉलर मिलता है.
इसके बाद आपको यह अप्प 10 -15 लोगों को इनस्टॉल करवाना पड़ता है. उनको भी इसमें दिए गए 8 - 10 अप्पस अपने मोबाइल में एक बार ही इनस्टॉल करने पड़ते है उनके ऐसा करते ही उन सब को भी 62 रुपए यानि की एक डॉलर मिलता है और आपको भी कम्पनी आपके इस काम के लिए 1 - 2 डॉलर यानि 62 - 124 रुपए तक देती है. ये रुपए आपके अकाउंट में आते ही आपको रिचार्ज करने की अनुमति मिल जाती है. जब आप या आपका कोई दोस्त या कोई अन्य जो आपकी टीम में जुड़ा हो किसी को अप्प इनस्टॉल करवाकर उससे उस अप्प मे दिए 8 - 10 अप्पस इनस्टॉल करवाते है तो आपको भी इनकम होती रहती है
http://champcash.com/11935254
Refer ID 11935254
http://champcash.com/11935254
Refer ID 11935254
दोस्तों एक बार यह काम करके अपने दोस्तों को यह दे दीजिये और उन्हें इसका तरीका सिखा दीजिये फिर आपको और आपके दोस्तों को पैसा अपने आप मिलता रहेगा. आप इसे अपने बैंक के खाते में ले सकते है.
इस अप्प को इनस्टॉल करने के लिए ऊपर दिए लिंक पर जाएँ. इंस्टाल होने के बाद ओपन करके अपनी detail भरें और referral id मांगने पर 11935254 भरकर अपना खाता बनाए खाता बनते ही इसमें आपको आपके Up Line का नंबर दिखाई देगा. उनसे इसका उपयोग फोन करके समझ लें. referral id 11935254 को कहीं लिख लें क्योंकि इसके बिना आपका account नहीं बनेगा.
इस अप्प को इनस्टॉल करने के लिए ऊपर दिए लिंक पर जाएँ. इंस्टाल होने के बाद ओपन करके अपनी detail भरें और referral id मांगने पर 11935254 भरकर अपना खाता बनाए खाता बनते ही इसमें आपको आपके Up Line का नंबर दिखाई देगा. उनसे इसका उपयोग फोन करके समझ लें. referral id 11935254 को कहीं लिख लें क्योंकि इसके बिना आपका account नहीं बनेगा.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.