Home
» Learn-More
» दूध का गिलास इस तांत्रिक विधा से आपको बना सकता है धनवान - Dudh ke gilas se bane dhanwan
दूध का गिलास इस तांत्रिक विधा से आपको बना सकता है धनवान - Dudh ke gilas se bane dhanwan
यदि आप बहुत परिश्रम करने के बाद भी धन प्राप्त नहीं कर पा रहे है तो हो सकता है कि धन की देवी ल्क्ष्मी आपसे प्रसन नहीं हो पा रही है. आपने देखा होगा कि कई लोग मेहनत कम करते है और फिर भी उनके पास बहुत धन है. इसका यही कारण है कि उन पर धन की देवी की अपार कृपा बनी हुई है.
जब तक आप पर धन की देवी की कृपा नहीं होगी तब तक आपके पास पैसा रुक ही नहीं सकता है इसलिए सबसे पहले धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन करना आवश्यक है. इसके लिए एक तांत्रिक उपाय है, यह उपाय आपको सिर्फ रविवार की रात में आज़माना होता हैं. इस उपाय से आपके घर की नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती है और आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों में सफलता मिलने लगती है।
यह उपाय करने के लिए आपको एक दूध से भरें गिलास की जरूरत है. रविवार को इस दूध से भरे गिलास को अपने सिरहाने के पास दाहिनी तरफ रात में सोते समय रखकर सोना चाहिए। ध्यान रहे कि नींद में यह गिलास आपके हाथ से गिर न जाए इसलिए इसे सवधानी से रखें. सुबह उठकर नहाए और इस दूध के गिलास को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें. इस उपाय को हर रविवार करें.
यह उपाय करने के लिए आपको एक दूध से भरें गिलास की जरूरत है. रविवार को इस दूध से भरे गिलास को अपने सिरहाने के पास दाहिनी तरफ रात में सोते समय रखकर सोना चाहिए। ध्यान रहे कि नींद में यह गिलास आपके हाथ से गिर न जाए इसलिए इसे सवधानी से रखें. सुबह उठकर नहाए और इस दूध के गिलास को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें. इस उपाय को हर रविवार करें.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.