Home
» Important
» ZZZ
» यदि आपका खाता SBI में है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है - Read this post if your account is in SBI
यदि आपका खाता SBI में है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है - Read this post if your account is in SBI
यदि आपका खाता देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में है तो आपको सचेत होने की जरूरत है. खबर आ रही है कि यह बैंक अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका देने की तैयारी में है. अब तक इसके ग्राहकों को अपने खाते में निर्धारित नयूनतम जमा राशी से कम राशी रखने पर भी कोई जुर्माना नहीं लगाया जा रहा था, लेकिन अब इन ग्राहकों पर 1 अप्रैल से अपने बैंक खाते की न्यूनतम राशि न रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के वर्ष 2012 में SBI बैंक ने नए ग्राहकों को लुभाने के लिए न्यूनतम राशी न रखने पर लगाए जाने वाले जुर्माने को समाप्त कर दिया था. बचत खाते पर ब्याज भी महज 4 फीसदी ही है इसलिए भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह जुर्माना लगाना बंद किया गया था.
एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार - SBI बैंक में इस समय
लगभग 25 करोड़ बचत खाते हैं, जिनमें नोटबंदी के समय खोले गए जीरो बैलेंस वाले खाते भी शामिल हैं और इन सभी खातों के प्रबंधन पर बहुत खर्च भी आता है इसलिए इस खर्च की भरपाई के लिए यह सब करना भी जरुरी है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एसबीआई द्वारा तय की गई न्यूनतम राशी-
महानगरों के बैंक अकाउंट में - 5000 रुपए
शहरी क्षेत्रों के बैंक अकाउंट में - 3000 रुपए
सेमी अरबन क्षेत्र के बैंक अकाउंट में - 2000 रुपए
गांव की शाखाओं के बैंक अकाउंट में - 1000 रुपए
नोट:- इसकी पूरी जानकारी अपने बैंक की शाखा से 31 मार्च 2017 तक जरुर प्राप्त कर लें...
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.