बच्चों के दस्त रोकने के लिए आजमाएँ ये घरेलू उपाय - Bachchon ke dast rokne ke upay
दस्त बच्चें या बड़े किसी को भी लग सकते है. ज्यादा दस्त लगने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है इसलिए इनका इलाज तुरंत ही करना बहुत जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहें है जो बच्चों को दस्त लगने पर डॉक्टर के पहुँचने से पहले आजमाएँ जा सकते है.
- जब पहली बार बच्चे के दाँत निकलते है तब दस्त और बुखार की समस्या हो जाती है। ऐसे में बच्चे के खाने पीने का ख्याल रखना ज़रूरी है। बच्चे को दस्त होने पर हल्का खाना खिलाए।
- कई बार जादा गर्मी लगने या फिर शरीर में नमक की कमी होने से बच्चों को डायरिया हो जाता है। ऐसी स्थिति में पानी में थोड़ा नमक घोल कर बच्चे को पिलाए।
- दूषित खाने से भी बच्चे को दस्त लग जाते है, इसलिए बच्चे को साफ़ सुथरा फुड ही खिलाए।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.