Home
» Life-Style
» Swasthya
» गर्मी में चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए क्या करें - Garmi me chehre ka bachav
गर्मी में चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए क्या करें - Garmi me chehre ka bachav
जैसा की सभी जानते है कि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और इस बार गर्मी भी काफी ज्यादा ही महशुश हो रही है. गर्मियों में धूप में निकलना भी एक समस्या से कम नहीं है क्योंकि इससे चेहरा काला होने लगता है. यदि आप अपने चेहरे को गर्मी से बचाना चाहते है तो चेहरे की रंगत को बनाए रखने के लिए आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. आज हम आपको यहाँ कुछ सुझाव दे रहें है..
- कहीं बाहर से आएं तो अपनी त्वचा पर पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को धो लें। इससे धूप में झुलसी हुई त्वचा में आराम मिलता है।
- रात के समय नारियल के तेल में कपूर मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे आपको सन-बर्न से छुटकारा मिलेगा।
- गर्मियों में सबसे असरकारक होता है दही, आप रोजाना अपने चेहरे पर ठंडे-ठंडे दही की मालिश करें। आपके चेहरे का निखार गर्मी के मौसम में भी बरकरार रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.