Home
» Online-technology-to-learn-for-future
» ZZZ
» इन 5 गलतियों की वजह से खराब होता है स्मार्टफोन , तीसरी गलती सभी करते हैं
इन 5 गलतियों की वजह से खराब होता है स्मार्टफोन , तीसरी गलती सभी करते हैं
दोस्तों , अब हम लोगो को सबसे ज्यादा दुःख तब होता है , जब हम लोगो का स्मार्टफोन खराब हो जाता है | और सबसे जयादा स्मार्टफोन हम लोगो की गलतियों की वजह से ही खराब होते है | तो देखते है की आखिर वो कौन सी गलतियाँ है जिनकी वजह से फोन खराब हो जाता है |
फोन पर मेटल कवर लगाना :
हम लोग अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए फोन पर कभी कभी मेटल कवर का स्तेमाल करते है , जिससे फोन के नेटवर्क में काफी समस्या देखने को मिलती है , और फोन इस नेटवर्क को बार बार सर्च करने के कारण ज्यादा गर्म होता है , जिससे फोन के ख़राब होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है |
फोन पर ज्यादा गेम खेलना :
अब तो स्मार्टफोन के गेम भी हाईग्राफिक्स वाले आ रहे है , अगर आप का फोन 30 हजार रूपये से ज्यादा का है , तब तो कोई बात नहीं , पर अगर फोन 15 से 20 हजार रूपये के बीच का है , तो ज्याद समय तक इन गेम्स को खेलने पर फोन के प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है | और इस कारण भी बहुत से फोन को खराब होता देखा गया है |
अनसेफ एप को डाउनलोड फरना
जब आप प्ले स्टोर के अलावा अन्य किसी वेबसाइट से किसी भी एप को इंस्टाल करते है , तो उस एप में वायरस का खतरा ज्यादा है , और फोन मिसविहेव करने लगता है | और साथ में ही फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम भी इन्फेक्टेड हो जाता है , और फोन काम करना बंद कर देता है |
नकली चार्जर और हेडफोन का प्रयोग :
ये सबसे आम बात है , जैसे ही हम लोगो के फोन का ओरिजनल चार्जर और हेडफोन खराब होता है , हम लोग तुरंत ही किसी दुसरे कंपनी का मोबाइल चार्जर प्रयोग करने लगते है | जिससे फोन सबसे ज्यादा खराब होता है , क्योकि या तो इन चार्जर का वोल्टेज ज्यादा होता है , या फिर बहुत कम , और साथ में वोल्टेज ठीक से भी नहीं देता है , इस वजह से सबसे ज्यादा फोन खराब होते है |
फोन को ज्यादा समय तक बार बार चार्ज करना :
अगर हम फोन को बार बार चार्ज करते है तो , फोन की बैट्री को खराब होने के चांस सबसे ज्यादा बढ़ जाते है
अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी हो, तो फॉलो बटन को दबाकर चैनल को फ़ॉलो करें , और पोस्ट को लाइक , शेयर और कमेंट करना न भूले | अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद |
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.