कौनसी वेबसाईट कितना कमा रही है कैसे जाने

....
किसी भी वेबसाइट की कमाई जानने का तरीका, कैसे पता करें कि ब्लॉग या वेबसाइट से कितने रुपए कमाए जा रहे है? वेबसाइट कितनी एअर्निंग करती है? क्या आप जानना चाहते है कि कौनसी वेबसाईट कितना कमा रही है तो ऐसे जानिये.

हेल्लो दोस्तों, आप जब भी किसी वेबसाइट को ओपन करते होंगे तो आपके मन में ये ख्याल जरुर आता होगा कि इस वेबसाइट का owner इससे हर दिन कितने रूपये कमाता होगा.

कौनसी वेबसाईट कितना कमा रही है, ऐसे जानिये

आज मैं आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए आपको बताऊंगा कि आप यह जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते है. मेरे बताए तरीके से आप मालूम कर सकते है कि कौनसी साईट कितने रूपये कमाती है और कब बनाई गई थी. उस साईट पर आर्गेनिक और सीधे कितने लोग आते है.

अब आप भी आसानी से पता लगा सकते है.

आज मैं आपको दो साईट बताऊंगा जिनसे आप इस बारे में पता लगा सकते है.
  1. siteworthtraffic.com – ये साईट लगभग सही बताती है इस में ऐसा सेट कर रखा है कि पहले ये साईट ये पता लगाती है कि आपने जिस साईट का एड्रेस डाला है उस पर कितने यूजर आते है उन्हीं के हिसाब से इसने एक निश्चित औसत निकाल कर जैसे 200 यूजर होंगे तो 1$ और Adsense ऐसा ही करता है मतलब 200 पर आपको इतने क्लिक होंगे और उनके इतने पैसे बनेंगे ये कोई भी अनुमान लगा सकता है. इस साईट आप ये भी देख सकते है की गूगल से कितने आते है सीधे कितने आते है अलेक्सा रैंक क्या है. इस साईट की ग्रोथ क्या है. रोजाना कितने आदमी आते है महीने में कितने आदमी आते है. 12 महीने में कितने यूजर आते है.
  2. statshow.com – इस साईट में आप ये भी जान सकते है की वो साईट कितनी पुरानी है उसने होस्टिंग कहा से ले रखी है डोमेन कहा से ले रखा है साईट को बनाये हुए कितने दिन हो गए है साथ ही डॉलर भी बताती है की ये साईट कितने डॉलर कमाती है.
Thanks for reading...

Tags: किसी भी वेबसाइट की कमाई जानने का तरीका, कैसे पता करें कि ब्लॉग या वेबसाइट से कितने रुपए कमाए जा रहे है? वेबसाइट कितनी एअर्निंग करती है? क्या आप जानना चाहते है कि कौनसी वेबसाईट कितना कमा रही है तो ऐसे जानिये.

एक टिप्पणी भेजें

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM