मोबाइल से कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाने का आसान तरीका - Intenet by phone on computer

....
मोबाइल से कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाने का आसान तरीका - Intenet by phone on computer, मोबाइल पर इन्टरनेट कैसे चलाएं , कंप्यूटर या लैपटॉप पर इन्टरनेट कैसे चलाएं ,मोबाइल का इन्टरनेट कंप्यूटर लैपटॉप से कैसे जोड़े , मोबाइल और कंप्यूटर में एक साथ नेट कैसे चलाएं.

मोबाइल से कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाने का आसान तरीका लेकर हम हाजिर है. दोस्तों आपने मेरा पिछला पोस्ट जरुर पढ़ा होगा जिसमे मैंने आपसे कहा था कि मैं आपको ऐसा तरीका बता दूंगा जिससे आप घर बैठे इन्टरनेट से पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप और इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी. आज मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट कैसे चला सकते है.

 मोबाइल से कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाने का आसान तरीका

दोस्तों आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को केबल या WiFi से जोड़ सकते है.

दोस्तों पहला तरीका है केबल से जोड़ना. आपको इसके लिए एक ऐसी केबल की जरूरत पड़ेगी जो आपके मोबाइल में लगेगी और फिर उसको दूसरी साइड से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाना है और फिर आपके मोबाइल का PC Suite अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डालना है और PC Suite से इन्टरनेट को connect करना होता है.

दोस्तों दूसरा तरीका है WiFi से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट चलाना. लैपटॉप में WiFi पहले से ही होता है बस आपको अपने मोबाइल में WiFi hotspot को on करना है और अपने लैपटॉप के WiFi से अपने मोबाइल को सर्च करके सेटिंग बनाकर connect कर लेना है. कंप्यूटर में WiFi पहले से नहीं होता है हमें इसके लिए एक WiFi device बाजार से खरीदना पड़ता है जो लगभग 200 रुपए में आ जाता है.

दोस्तों आप इनकी सेटिंग के लिए youtube पर विडियो सर्च करके देख सकते है या एक बार किसी कंप्यूटर की दुकान पर सेटिंग करवा लें और अच्छे से समझ लें. दोस्तों अगले पोस्ट में हम जानकारी लेंगे कि फ्री में ब्लॉग कैसे बनाना है इसलिए आप अगला पोस्ट जरुर पढ़ें...

रचनाकार:- सतीश सुरबरा

Thanks for reading...

Tags: मोबाइल से कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाने का आसान तरीका, मोबाइल पर इन्टरनेट कैसे चलाएं , कंप्यूटर या लैपटॉप पर इन्टरनेट कैसे चलाएं ,मोबाइल का इन्टरनेट कंप्यूटर लैपटॉप से कैसे जोड़े , मोबाइल और कंप्यूटर में एक साथ नेट कैसे चलाएं.

एक टिप्पणी भेजें

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM