जीवन साथी चुनते समय इन बातों का ध्यान दें - Jivan sathi ka chunav aise karen
जीवन साथी का चुनाव कैसे करें? जीवन साथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान. Jivan sathi ka chunav aise karen, सही जीवन साथी का चुनाव कैसे करें? यदि आप अपने लिए सही लाइफपार्टनर चुनना चाहते है तो रखें इन बातों का ध्यान. आज हम इस पोस्ट में आपको अपनी शादी से पहले ध्यान में रखने योग्य बातें बताने जा रहें है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जाने.
शादी के समय ही यदि पसंद और नापसंद को पूरी तरह से परख लिया जाएँ तो शादी के बाद आने वाली मुश्किलों से काफी हद तक बचा जा सकता है और शादी के बाद भरपूर प्यार का आनन्द लिया जा सकता है. यह तो आप जानते ही होंगे कि हर कोई यह चाहता है कि उसका जीवन साथी उसकी सोच के अनुसार का हो. जीवन साथी का चुनाव करते समय दिल व दिमाग़ दोनों का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी है.
शादी के मामले में कोई भी फैसला भावना में बहकर या किसी के दबाव में आकर नहीं लेना चाहिए. आइए आज इस पोस्ट में जानते है कि जीवन साथी का चुनाव करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- जीवन साथी का चुनाव करते समय ध्यान दें कि सामने वाला रिश्तों को लेकर कितना कमिटेड है और यह भी देखना ज़रूरी होता है कि कमिटमेंट के साथ ही सामने वाले के अंदर वैल्यू सिस्टम है या नहीं. अगर रिश्तों में आपसी समझ होगी तो रिश्ते अच्छे से चल पायेंगे.
- धैर्य, सामंजस्य और सहनशीलता ये तीनों चीज़ें आपके भावी जीवन साथी में हो और आपके अंदर भी हो. ताकि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में फंसने के बजाय उसमें से आप दोनों निकल जाएँ.
- आपमें और आपके जीवनसाथी के अंदर समस्याओं का समाधान करने का कौशल हो जिससे आई समस्या का समाधान आसानी से किया जा सके.
- आपमें और आपके साथी में एक दुसरे की अपेक्षाएं पूरा करने का कौशल हो या फिर आप दोनों में इस चीज को भूलने का गुण होना चाहिए.
- आप अपनी सोच सकारात्मक बनाएं और अपने होने वाले जीवनसाथी में ज़रूर देखें कि उसकी सोच कितनी सकारात्मक है.
- अपने साथी को ज़िंदगी भर प्यार और सम्मान देने की हिम्मत रखें और उसकी देखभाल करना भी अपनी जिम्मेदारी समझें और साथ ही परखें कि क्या आपके होने वाले जीवनसाथी में भी यह सभी गुण है या नहीं.
- यदि शादी से पहले आप सोचती है कि आप अपने होने वाले साथी को शादी के बाद बदल लेंगी तो शादी के बाद भी इसी बात पर बने रहें और यदि आप उसे बदल ना पाएं तो उसे उसी रूप में स्वीकार करने की हिम्मत रखें.
- कभी भी जीवन साथी की केवल कमियों को ही ध्यान में ना रखें. हो सकता है कि उसमें कुछ कमियों के साथ - साथ बहुत सारी अच्छाईयां भी हों.
- यदि आप अपने लिए परफ़ेक्ट जीवन साथी की इच्छा रखते है तो यह जरुर जान लीजिये कि दुनियां में कोई भी परफेक्ट नहीं है. सभी में कोई ना कोई कमी होती हैं. आप अपने अंदर भी झांककर देखिये.
- कई बार रिश्ता होने के बाद लड़का या लड़की के परिवार वालों को डाउट हो जाता है कि यह रिश्ता उचित नहीं है लेकिन वो डरते है कि यदि अब उन्होंने इस बारे में कोई कदम उठाया तो उनकी बदनामी होगी. लेकिन जरा यह सोचिए कि यदि लड़का और लड़की के बीच इस बात को लेकर पूरी उम्र खिंचाव चलता रहा तो उनकी जिन्दगी का क्या होगा. इसलिए ज़िंदगी भर दुखी रहने से तलाक लेन कहीं ज्यादा उचित है.
Tags: जीवन साथी का चुनाव कैसे करें? जीवन साथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान. Jivan sathi ka chunav aise karen, सही जीवन साथी का चुनाव कैसे करें? यदि आप अपने लिए सही लाइफपार्टनर चुनना चाहते है तो रखें इन बातों का ध्यान. आज हम इस पोस्ट में आपको अपनी शादी से पहले ध्यान में रखने योग्य बातें बताने जा रहें है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जाने.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.