Home
» Online-technology-to-learn-for-future
» एयरटेल 399 और जियो 120 प्लान का कॉम्पटीशन - Competition between Airtel 399 and Jio 120 plans
एयरटेल 399 और जियो 120 प्लान का कॉम्पटीशन - Competition between Airtel 399 and Jio 120 plans
एयरटेल 399 और जियो 120 प्लान का कॉम्पटीशन - Competition between Airtel 399 and Jio 120 plans.
हाल में एयरटेल ने 399 रुपये में डेली तीन जीबी डाटा का प्लान पेश किया था। इसके बाद से ही चर्चा होने लगी थी कि कंपनी का यह प्लान जियो से भी सस्ता है। पंरतु अभी इसे लॉन्च हुए दो दिन हुए थे कि जियो ने डबल धमाका आॅफर पेश कर एयरटेल को सीधा जवाब दे दिया है। इसके साथ ही कंपनी अपने उस वक्तव्य को भी कायम रखा है जिसमें कंपनी ने भारत में सबसे कम कीमत पर 4जी डाटा मुहैया कराने का भरोसा दिया था। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने आज अपने टैरीफ प्लान में बदलाव किया है और कंपनी ने डबल धमाका नाम से आॅफर पेश किया है। इस आॅफर के बारे में जानकर आप भी कहेंगे की वास्तव में फिर से रिलायंस का यह धमाका है।
एक बार फिर अपना ऐसा ही दांव चलते हुए जियो ने अपने मौजूद टैरिफ प्लान्स में बदलाव किए हैं। जियो अपने मौजूद प्लान्स को अपडेट किया है। इस अपडेट में कुछ ही जीबी डाटा का फायदा नहीं होगा बल्कि हर पैक में प्रतिदिन मिलने वाले डाटा में 1.5जीबी डाटा अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। यानि हर दिन एक्स्ट्रा 1.5 जीबी डाटा, वह भी बिल्कुल फ्री।
रिलायंस जियो ने अपने उन सभी प्रीपेड प्लान्स को अपडेट किया है जो 28 दिन या उससे ज्यादा की वेलिडिटी के साथ आत थे। उदाहरण के तौर पर आपको बता दें कि 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आने वाले 149 रुपये के प्लान में पहले जहां हर दिन 1.5जीबी 4जीबी डाटा मिलता था, वहीं अब इस प्लान में हर दिन 3जीबी डाटा मिला करेगा। इसी तरह 198 रुपये वाले जिस प्लान में पहले हर दिन 2जीबी डाटा प्राप्त होता था वहीं इस प्लान में अब हर दिन 3.5जीबी डाटा मिला करेगा।
जियो के 149 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 1.5जीबी डाटा प्रतिदिन प्राप्त होता था वहीं अब इनमें हर दिन 3जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
जियो के 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 2जीबी डाटा प्रतिदिन प्राप्त होता था वहीं अब इन प्लान्स में 3.5जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
हर दिन 3जीबी डाटा देने वाले जियो के 299 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 4.5जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
इसी तरह जियो का 509 रुपये वाला प्लान पहले जहां 4जीबी डाटा प्रतिदिन देता था वहीं अब इसमें हर दिन 5.5जीबी डाटा मिला करेगा।
रिलायंस जियो 799 रुपये वाले प्लान में सबसे ज्यादा 5जीबी डाटा प्रतिदिन देती थी, परंतु अपडेट हो जाने के बाद इसी कीमत अब हर दिन 6.5जीबी डाटा प्राप्त होगा।
ध्यान रहे जियो की ओर से यह अपडेट कुछ ही दिनो के लिए उपलब्ध कराई गई है। 12 जून से लेकर 30 जून के बीच जो जियो यूजर्स इन प्लान्स का रिचार्ज करेंगे उन्हें ही अतिरिक्त डाटा का फायदा प्राप्त होगा। जियो कस्टमर्स माय जियो ऐप के जरिये भी अपने जियो नंबर को रिचार्ज करा सकते हैं।
हाल में एयरटेल ने 399 रुपये में डेली तीन जीबी डाटा का प्लान पेश किया था। इसके बाद से ही चर्चा होने लगी थी कि कंपनी का यह प्लान जियो से भी सस्ता है। पंरतु अभी इसे लॉन्च हुए दो दिन हुए थे कि जियो ने डबल धमाका आॅफर पेश कर एयरटेल को सीधा जवाब दे दिया है। इसके साथ ही कंपनी अपने उस वक्तव्य को भी कायम रखा है जिसमें कंपनी ने भारत में सबसे कम कीमत पर 4जी डाटा मुहैया कराने का भरोसा दिया था। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने आज अपने टैरीफ प्लान में बदलाव किया है और कंपनी ने डबल धमाका नाम से आॅफर पेश किया है। इस आॅफर के बारे में जानकर आप भी कहेंगे की वास्तव में फिर से रिलायंस का यह धमाका है।
एक बार फिर अपना ऐसा ही दांव चलते हुए जियो ने अपने मौजूद टैरिफ प्लान्स में बदलाव किए हैं। जियो अपने मौजूद प्लान्स को अपडेट किया है। इस अपडेट में कुछ ही जीबी डाटा का फायदा नहीं होगा बल्कि हर पैक में प्रतिदिन मिलने वाले डाटा में 1.5जीबी डाटा अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। यानि हर दिन एक्स्ट्रा 1.5 जीबी डाटा, वह भी बिल्कुल फ्री।
रिलायंस जियो ने अपने उन सभी प्रीपेड प्लान्स को अपडेट किया है जो 28 दिन या उससे ज्यादा की वेलिडिटी के साथ आत थे। उदाहरण के तौर पर आपको बता दें कि 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आने वाले 149 रुपये के प्लान में पहले जहां हर दिन 1.5जीबी 4जीबी डाटा मिलता था, वहीं अब इस प्लान में हर दिन 3जीबी डाटा मिला करेगा। इसी तरह 198 रुपये वाले जिस प्लान में पहले हर दिन 2जीबी डाटा प्राप्त होता था वहीं इस प्लान में अब हर दिन 3.5जीबी डाटा मिला करेगा।
जियो के 149 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 1.5जीबी डाटा प्रतिदिन प्राप्त होता था वहीं अब इनमें हर दिन 3जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
जियो के 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 2जीबी डाटा प्रतिदिन प्राप्त होता था वहीं अब इन प्लान्स में 3.5जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
हर दिन 3जीबी डाटा देने वाले जियो के 299 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 4.5जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
इसी तरह जियो का 509 रुपये वाला प्लान पहले जहां 4जीबी डाटा प्रतिदिन देता था वहीं अब इसमें हर दिन 5.5जीबी डाटा मिला करेगा।
रिलायंस जियो 799 रुपये वाले प्लान में सबसे ज्यादा 5जीबी डाटा प्रतिदिन देती थी, परंतु अपडेट हो जाने के बाद इसी कीमत अब हर दिन 6.5जीबी डाटा प्राप्त होगा।
ध्यान रहे जियो की ओर से यह अपडेट कुछ ही दिनो के लिए उपलब्ध कराई गई है। 12 जून से लेकर 30 जून के बीच जो जियो यूजर्स इन प्लान्स का रिचार्ज करेंगे उन्हें ही अतिरिक्त डाटा का फायदा प्राप्त होगा। जियो कस्टमर्स माय जियो ऐप के जरिये भी अपने जियो नंबर को रिचार्ज करा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.