Home
» Online-technology-to-learn-for-future
» Top 10 mobile photo look like iphone x - शीर्ष 10 मोबाइल फ़ोटो iPhone X की तरह दिखते हैं
Top 10 mobile photo look like iphone x - शीर्ष 10 मोबाइल फ़ोटो iPhone X की तरह दिखते हैं
Top 10 mobile photo look like iphone x - शीर्ष 10 मोबाइल फ़ोटो iPhone X की तरह दिखते हैं.
एप्पल का x मोबाइल आने के बाद से ही मोबाइल कंपनियों में नौच डिस्प्ले लेन की होड़ मच गई है । अभ तक तो मार्किट में आप को बहुत सारे मोबाइल फ़ोन मिल जाएंगे जो नौच डिस्प्ले के साथ आते है। लेकिन आज हम आप को टॉप 10 ऐसे मोबाइल के बारे में बताएंगे जो नौच डिस्प्ले के साथ स्पेसिफिकेशन और लुक में भी अच्छे है।
तो आइए देखते है कौन है इन टॉप 10 लिस्ट में।
1-OnePlus 6
Top full view display mobile
OnePlus 6 में आपको 6.28-इंच की ऑप्टिक-AMOLED डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो युक्त डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया है।
OnePlus 6 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप में EIS और OIS सपोर्ट दिया गया है। रियर साइड में 16MP प्राइमरी सेंसर + 20MP सेकंड्री सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसके अलावा आपको फेसअनलॉक, 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गयी है।
OnePlus 6 Specification
डिस्प्ले: 5.28-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 आधारित Oxygen OS | रियर कैमरा: 16MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 3300mAh
2- Huawei P20 and P20 Pro
Huawei P20 Pro और P20 दोनों ही फ़ोनों में आपको काफी आकर्षक स्पेसिफिकेशन दिए गये है। P20 प्रो में P20 से थोडा बड़ी OLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, ज्यादा रैम और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Huawei P20
P20 प्रो में आपको 6.1-इंच FHD+ OLED स्क्रीन दी गयी है जबकि P20 में 5.8-इंच LCD डिस्प्ले दी गयी है। P20 प्रो में आपको 6GB रैम तथा 4000mAh बैटरी तथा P20 में 4GB रैम और 3400mAh की बैटरी दी गयी है। P20 प्रो पहला ऐसा फोन है जिसमे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसको DxOMark ने अभी तक का सबसे बेहतर कैमरा बताया है।
Huawei P20 Pro specification
डिस्प्ले: 6.1-इंच (19:9) FHD+ OLED; 2.5D कर्वड ग्लास | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट; i7 को-प्रोसेसर, Mail-G72 MP12 GPU, NPU | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 40MP (RBG) + 8MP (3x ज़ूम लेंस) + 20MP (मोनोक्रोम सेंसर) | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 4000mAh
Huawei P20 specification
Huawei P20 Pro
डिस्प्ले: 5.8-इंच (19:9) FHD+ IPS; 2.5D कर्वड ग्लास | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट; i7 को-प्रोसेसर, Mail-G72 MP12 GPU, NPU | रैम: 4GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित EMUI 8.1 | रियर कैमरा: 12MP (RBG) + 20MP (मोनोक्रोम सेंसर) | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 3400mAh
3. Oppo R15
Oppo R15 और R15 ड्रीम मिरर एडिशन नाम के 2 वरिएन्त में आता है।
ड्रीम मिरर एडिशन में स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर तथा R15 के बेस मॉडल में मिड-रेंज HelioP20 चिपसेट दी गयी है। अभी Oppo द्वारा R15 के इंडिया लांच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
Oppo R 15
Oppo R15 specification
डिस्प्ले: 6.28-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP |बैटरी: 3450mAh
Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन specification
डिस्प्ले: 6.28-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: MediaTek Helio P20 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 20MP |बैटरी: 3400mAh
4. Vivo V9
Vivo V9 भारत में उपलब्ध होने वाला पहला नौच-डिस्प्ले युक्त फोन है। डिवाइस में आपको 6.3-इंच 19:9 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट तथा एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित OS दिया गया है।
Vivo V9
फोन में आपको ड्यूल कैमरा (16MP+5MP) तथा 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर में AR स्टीकर, AI-आधारित ब्यूटी मोड, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिए गये है।
Vivo V9 specification
डिस्प्ले: 6.3-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 3260mAh
5. Oppo F7
Vivo की ही तरह Oppo ने भी अपना नौच-डिस्प्ले युक्त स्मार्टफोन Oppo F7 लांच कर दिया है।
इस सेल्फी-एक्सपर्ट स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ नौच-डिस्प्ले और आकर्षक स्क्रीन-टू-बोसी रेश्यो दिया गया है। फोन में नीचे की तरफ थोडा मोटा बेज़ेल दिया गया है। Oppo F7 पहला फोन है जिसमे 12nm आधारित MediaTek Helio P60 चिपसेट दी गयी है।
Oppo F7
Oppo F7 specification
डिस्प्ले: 6.23-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: MediaTek Helio P60 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP | फ्रंट कैमरा: 25MP |बैटरी: 3400mAh
6. Essential phone
पिछले साल लांच लांच किया गया Essential phone नौच-डिस्प्ले युक्त पहला फोन था। डिस्प्ले पर नौच का आकार थोडा छोटा था। लांच के समय फोन में कुछ कमियाँ पेश आई थी लेकिन धीरे-धीरे वह समाप्त कर दी गयी है।
Essential phone
हैंडसेट में आपको स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है। यह आपको स्टॉक-एंड्राइड पर रन करता हुआ मिलता है जिसके साथ आपको
3040mAh बैटरी और बेहतर कलर विकल्प मिलते है। कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है की यह डिवाइस जल्द ही इंडिया में लांच की जा सकती है लेकिन इनकी उपलब्धता के बारे में कुछ अधिक नहीं कहा जा सकता है।
Essential Phone specification
डिस्प्ले: 5.7-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 13MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन : 185 ग्राम | बैटरी: 3040mAh
7. Huawei P20 Lite
P20 और P20 प्रो के अलावा हुवावे P20 लाइट में भी आपको नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले साइज़ और आस्पेक्ट रेश्यो के अलावा P20 lite में Honor 9 lite के समान स्पेसिफिकेशन दिए गये है।
Huawei P20 Lite
P20 lite में आपको 5.85-इंच की 19:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में Kirin 659 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो 8.0 आधारित EMUI 8.0 OS पर रन करता है।
Huawei P20 Lite Specification
डिस्प्ले: 5.85-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 659 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन : 149 ग्राम | बैटरी: 3000mAh
8.Asus Zenfone 5Z और Zenfone 5
Asus zenfone 5Z
Asus Zenfone 5Z और Zenfone 5 को इस साल MWC 2018 में 6.2-इंच FHD+ 19:9 रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लांच किये गये थे। अगर आपको ऊपर की तरफ दी गयी Notch वाली पट्टी को हटा देते है तो बाकि बचा पैनल 18:9 रेश्यो का रह जाता है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो की काफी बेहतर 90% दिया गया है. फ़ोनों की डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी अच्छी है
दोनों फ़ोनों सामने की तरफ से एक समान है। लेकिन Zenfone 5 में स्नैपड्रैगन 636 तथा Zenfone 5Z में स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। दोनों फ़ोनों में AI सपोर्टेड ड्यूल रियर कैमरा, फ़ास्ट फेस अनलॉक, ग्लास बैक, बेहतरीन ऑडियो आउटपुट और 3300mAh की बैटरी दी गयी है।
Asus Zenfone 5Z Specification
डिस्प्ले: 6.2-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3300mAh
Asus Zenfone 5 Specifications
डिस्प्ले: 6.2-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 636 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3300mAh
9- Nokia X
Nokia X HMD ग्लोबल द्वारा पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जिसमे नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है. हैंडसेट में आपको 5.8-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गयी है।
फोन में रियर साइड 16MP का कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Nokia X
Nokia X Specification
डिस्प्ले: 5.8-इंच (19.:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 3060mAh; फ़ास्ट चार्ज
10- LG G7 ThinQ / LG G7+ ThinQ
साउथ कोरिया की कंपनी LG भी अपने LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ को नौच युक्त डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
LG G7 ThinQ
LG के G7 ThinQ में आपको 6.1-इंच की QHD+ सुपर ब्राइट डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश की गयी है जो 1,000 nits की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। जिनको डिस्प्ले में नौच पसंद नहीं है उनके लिए कंपनी ने खास फीचर दिया है जिसके द्वारा आप नौच को छुपा भी सकते है। G7 Duo में आपको स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर चिपसेट दी गयी है।
LG G7 ThinQ Specification
डिस्प्ले: 6.1-इंच (19.5:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 16MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | बैटरी: 3000mAh; क्विक चार्ज 3.0
एप्पल का x मोबाइल आने के बाद से ही मोबाइल कंपनियों में नौच डिस्प्ले लेन की होड़ मच गई है । अभ तक तो मार्किट में आप को बहुत सारे मोबाइल फ़ोन मिल जाएंगे जो नौच डिस्प्ले के साथ आते है। लेकिन आज हम आप को टॉप 10 ऐसे मोबाइल के बारे में बताएंगे जो नौच डिस्प्ले के साथ स्पेसिफिकेशन और लुक में भी अच्छे है।
तो आइए देखते है कौन है इन टॉप 10 लिस्ट में।
1-OnePlus 6
Top full view display mobile
OnePlus 6 में आपको 6.28-इंच की ऑप्टिक-AMOLED डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो युक्त डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया है।
OnePlus 6 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप में EIS और OIS सपोर्ट दिया गया है। रियर साइड में 16MP प्राइमरी सेंसर + 20MP सेकंड्री सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसके अलावा आपको फेसअनलॉक, 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गयी है।
OnePlus 6 Specification
डिस्प्ले: 5.28-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 आधारित Oxygen OS | रियर कैमरा: 16MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 3300mAh
2- Huawei P20 and P20 Pro
Huawei P20 Pro और P20 दोनों ही फ़ोनों में आपको काफी आकर्षक स्पेसिफिकेशन दिए गये है। P20 प्रो में P20 से थोडा बड़ी OLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, ज्यादा रैम और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Huawei P20
P20 प्रो में आपको 6.1-इंच FHD+ OLED स्क्रीन दी गयी है जबकि P20 में 5.8-इंच LCD डिस्प्ले दी गयी है। P20 प्रो में आपको 6GB रैम तथा 4000mAh बैटरी तथा P20 में 4GB रैम और 3400mAh की बैटरी दी गयी है। P20 प्रो पहला ऐसा फोन है जिसमे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसको DxOMark ने अभी तक का सबसे बेहतर कैमरा बताया है।
Huawei P20 Pro specification
डिस्प्ले: 6.1-इंच (19:9) FHD+ OLED; 2.5D कर्वड ग्लास | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट; i7 को-प्रोसेसर, Mail-G72 MP12 GPU, NPU | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 40MP (RBG) + 8MP (3x ज़ूम लेंस) + 20MP (मोनोक्रोम सेंसर) | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 4000mAh
Huawei P20 specification
Huawei P20 Pro
डिस्प्ले: 5.8-इंच (19:9) FHD+ IPS; 2.5D कर्वड ग्लास | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट; i7 को-प्रोसेसर, Mail-G72 MP12 GPU, NPU | रैम: 4GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित EMUI 8.1 | रियर कैमरा: 12MP (RBG) + 20MP (मोनोक्रोम सेंसर) | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 3400mAh
3. Oppo R15
Oppo R15 और R15 ड्रीम मिरर एडिशन नाम के 2 वरिएन्त में आता है।
ड्रीम मिरर एडिशन में स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर तथा R15 के बेस मॉडल में मिड-रेंज HelioP20 चिपसेट दी गयी है। अभी Oppo द्वारा R15 के इंडिया लांच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
Oppo R 15
Oppo R15 specification
डिस्प्ले: 6.28-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP |बैटरी: 3450mAh
Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन specification
डिस्प्ले: 6.28-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: MediaTek Helio P20 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 20MP |बैटरी: 3400mAh
4. Vivo V9
Vivo V9 भारत में उपलब्ध होने वाला पहला नौच-डिस्प्ले युक्त फोन है। डिवाइस में आपको 6.3-इंच 19:9 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट तथा एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित OS दिया गया है।
Vivo V9
फोन में आपको ड्यूल कैमरा (16MP+5MP) तथा 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर में AR स्टीकर, AI-आधारित ब्यूटी मोड, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिए गये है।
Vivo V9 specification
डिस्प्ले: 6.3-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 3260mAh
5. Oppo F7
Vivo की ही तरह Oppo ने भी अपना नौच-डिस्प्ले युक्त स्मार्टफोन Oppo F7 लांच कर दिया है।
इस सेल्फी-एक्सपर्ट स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ नौच-डिस्प्ले और आकर्षक स्क्रीन-टू-बोसी रेश्यो दिया गया है। फोन में नीचे की तरफ थोडा मोटा बेज़ेल दिया गया है। Oppo F7 पहला फोन है जिसमे 12nm आधारित MediaTek Helio P60 चिपसेट दी गयी है।
Oppo F7
Oppo F7 specification
डिस्प्ले: 6.23-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: MediaTek Helio P60 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP | फ्रंट कैमरा: 25MP |बैटरी: 3400mAh
6. Essential phone
पिछले साल लांच लांच किया गया Essential phone नौच-डिस्प्ले युक्त पहला फोन था। डिस्प्ले पर नौच का आकार थोडा छोटा था। लांच के समय फोन में कुछ कमियाँ पेश आई थी लेकिन धीरे-धीरे वह समाप्त कर दी गयी है।
Essential phone
हैंडसेट में आपको स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है। यह आपको स्टॉक-एंड्राइड पर रन करता हुआ मिलता है जिसके साथ आपको
3040mAh बैटरी और बेहतर कलर विकल्प मिलते है। कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है की यह डिवाइस जल्द ही इंडिया में लांच की जा सकती है लेकिन इनकी उपलब्धता के बारे में कुछ अधिक नहीं कहा जा सकता है।
Essential Phone specification
डिस्प्ले: 5.7-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 13MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन : 185 ग्राम | बैटरी: 3040mAh
7. Huawei P20 Lite
P20 और P20 प्रो के अलावा हुवावे P20 लाइट में भी आपको नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले साइज़ और आस्पेक्ट रेश्यो के अलावा P20 lite में Honor 9 lite के समान स्पेसिफिकेशन दिए गये है।
Huawei P20 Lite
P20 lite में आपको 5.85-इंच की 19:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में Kirin 659 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो 8.0 आधारित EMUI 8.0 OS पर रन करता है।
Huawei P20 Lite Specification
डिस्प्ले: 5.85-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 659 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन : 149 ग्राम | बैटरी: 3000mAh
8.Asus Zenfone 5Z और Zenfone 5
Asus zenfone 5Z
Asus Zenfone 5Z और Zenfone 5 को इस साल MWC 2018 में 6.2-इंच FHD+ 19:9 रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लांच किये गये थे। अगर आपको ऊपर की तरफ दी गयी Notch वाली पट्टी को हटा देते है तो बाकि बचा पैनल 18:9 रेश्यो का रह जाता है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो की काफी बेहतर 90% दिया गया है. फ़ोनों की डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी अच्छी है
दोनों फ़ोनों सामने की तरफ से एक समान है। लेकिन Zenfone 5 में स्नैपड्रैगन 636 तथा Zenfone 5Z में स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। दोनों फ़ोनों में AI सपोर्टेड ड्यूल रियर कैमरा, फ़ास्ट फेस अनलॉक, ग्लास बैक, बेहतरीन ऑडियो आउटपुट और 3300mAh की बैटरी दी गयी है।
Asus Zenfone 5Z Specification
डिस्प्ले: 6.2-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3300mAh
Asus Zenfone 5 Specifications
डिस्प्ले: 6.2-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 636 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3300mAh
9- Nokia X
Nokia X HMD ग्लोबल द्वारा पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जिसमे नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है. हैंडसेट में आपको 5.8-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गयी है।
फोन में रियर साइड 16MP का कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Nokia X
Nokia X Specification
डिस्प्ले: 5.8-इंच (19.:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 3060mAh; फ़ास्ट चार्ज
10- LG G7 ThinQ / LG G7+ ThinQ
साउथ कोरिया की कंपनी LG भी अपने LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ को नौच युक्त डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
LG G7 ThinQ
LG के G7 ThinQ में आपको 6.1-इंच की QHD+ सुपर ब्राइट डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश की गयी है जो 1,000 nits की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। जिनको डिस्प्ले में नौच पसंद नहीं है उनके लिए कंपनी ने खास फीचर दिया है जिसके द्वारा आप नौच को छुपा भी सकते है। G7 Duo में आपको स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर चिपसेट दी गयी है।
LG G7 ThinQ Specification
डिस्प्ले: 6.1-इंच (19.5:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 16MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | बैटरी: 3000mAh; क्विक चार्ज 3.0
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.