अपना अपमान कभी किसी से शेयर ना करें - aapko baad me pachhatana padega
अपना अपमान कभी किसी से शेयर ना करें - aapko baad me pachhatana padega , अपमान को निगल जाना चरित्र-पतन की अंतिम सीमा है ,बातें जो किसी को नहीं बतानी चाहिए , कोई अपमान करे तो क्या करना चाहिए , अपमान का बदला कैसे ले , भूलकर भी ना बताएं किसी को ये राज लोग उठाएंगे फायदा , भूलकर भी जिगरी दोस्त को न बताएं यह बात.
प्रिय मित्र, जीवन जीना कोई आसान खेल नहीं है क्योंकि इसमें अनगिनत उतार-चढ़ाव आते रहते है. असल में समस्याओं के बीच रहकर जीना ही जिन्दगी है. यदि आप इन समस्याओं से हार मान लेते है तो आपका जीने का मकसद ही खत्म हो जाता है. आपको मुसीबतों का डटकर सामना करना होगा और अपने राज की बातें लोगों से छिपाकर रखनी होगी तभी आप इस दुनियां में आराम की जिन्दगी जी पाएंगें और यदि आपने अपने राज इस संसार के सामने शेयर कर दिए तो ये लोग आपका जीना मुश्किल कर देंगें. आपको कदम-कदम पर अपमानित होना पड़ेगा. धीरे-धीरे आपका मनोबल गिर जाएगा.
आचार्य चाणक्य ने भी जीवन से संबंधित कई बातों का जिक्र नीति शास्त्र में किया है. उन्होंने इसमें स्पष्ट किया है कि व्यक्ति को किन बातों को शेयर करने से बचना चाहिए। चाणक्य कहते हैं कि सुखद जीवन के लिए किसी को भी अपनी बातें नहीं बतानी चाहिए.
वैसे तो कई बातें है जिनका जिक्र मैंने अन्य लेखों में किया है, इनके लिंक आपको नीचे मिल जाएंगें, इन्हें भी जरुर पढ़ ले. परन्तु इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आचार्य चाणक्य के अनुसार अपने अपमान की बात किसी से शेयर क्यों नहीं करनी चाहिए?
दोस्त जीवन हर दिन एक जैसा नहीं रहता, कभी-कभार ऐसा भी हो जाता है कि जाने अनजाने हम कुछ ऐसा कर बैठते है या हमारे किए बिना भी हम पर किसी बात का इल्जाम लग जाने से हमारा अपमान हो जाता है. बाद में सब कुछ ठीक भी हो जाता है लेकिन अपने अपमान की बात यदि आपने किसी से कभी भी शेयर कर दी तो अवश्य ही आपको एक बार फिर इसके कारण आने वाली परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए कभी भी अपनी ऐसी-वैसी बात किसी को ना बताएं. क्योंकि ऐसा करने से आपकी छवि खराब हो सकती है. अपने अपमान की बात बताने से समाज में मान-सम्मान कम हो सकता है.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.