Home
» Acharya-Chanakya-ki-mahaan-baten
» ZZZ
» चाणक्य नीति की गुप्त बातें जो किसी से शेयर ना करें - ye baatein batayi nahi jaati
चाणक्य नीति की गुप्त बातें जो किसी से शेयर ना करें - ye baatein batayi nahi jaati
चाणक्य नीति की गुप्त बातें जो किसी से शेयर ना करें - ye baatein batayi nahi jaati , भूलकर भी ना बताएं किसी को ये राज लोग उठाएंगे फायदा , कभी भी मित्र को अपनी सारी सीक्रेट बातें नहीं बताना वर्ना बहुत पछताएंगे , आचार्य चाणक्य के अनुसार अपने दिल की ये बातें छिपाकर रखें.
Chanakya niti: आज के इस लेख में हम आपके लिए आचार्य चाणक्य की कुछ ऐसी बातें लेकर आए है जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरुरी है क्योंकि बातों को छुपाकर रखने में ही भलाई है क्योंकि यदि आपने भूलकर भी इन बातों को लोगों से share कर लिया तो आपको पछताना भी पड़ेगा और अपमान के साथ भारी नुकसान भी उठाना पड़ेगा। यदि आप इस परिस्थिति से स्वयं को बचाना चाहते है तो आज का हमारा यह लेख पूरा पढ़कर जान लीजिए कि ऐसी खास बातें कौनसी हैं जिन्हें हमेशा अपने तक ही सिमित रखना चाहिए।
चाणक्य नीति की गुप्त बातें जो किसी से शेयर ना करें - ye baatein batayi nahi jaati:-
- दांपत्य जीवन की बातें:- आप अपने और अपनी पत्नी के बीच की बातें और घर परिवार की बातें कभी भी किसी से भी share ना करें क्योंकि ये बातें हमेशा गोपनीय रखनी चाहिए।
- अपमान और धोखाधड़ी:- यदि आपको कभी किसी दशा में अपमान सहना पड़ा है या आपसे किसी ने धोखा किया है तो इसका जिक्र किसी से भी ना करें।
- आर्थिक स्थिति:- यदि आपके आर्थिक हालात कमजोर है या आपके पास अधिक धन है तो इन दोनों ही स्थितियों को कभी किसी के सामने बयां नहीं करना चाहिए।
- गुरुमंत्र, साधना व तप:- गुरु से मिला गुरुमंत्र, आपके द्वारा की जा रही साधना, तप अथवा ध्यान गोपनीय रखने चाहिए क्योंकि किसी को बताने से ये निष्फल हो जाते हैं।
- अपनी कमजोरी:- यदि आपमें कोई कमी या कमजोरी है जिसके कारण आप बार-बार असफल हो जाते है या जिसके कारण आपको नुकसान उठाना पड़ा हो तो इस बात को भी किसी से कहना नहीं चाहिए क्योंकि इससे लोग आपका मजाक करेंगें ना की कोई इलाज।
- दान और पुण्य:- आपके द्वारा किया गया दान और पुण्य कार्य हमेशा गुप्त ही रहना चाहिए, इसे लोगों में बताने से यह भी निष्फल हो सकता है।
- अपने मन की बात- मन की सभी बातों को लोगों के सामने नहीं रखना चाहिए केवल वो बात ही बोलें जो सामने वाले को अच्छी लगे और आपका भी फायदा हो।
- अपनी बीमारी:- अगर आप किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त है तो इसे भी लोगों से छिपाकर रखें, नहीं तो लोग आपसे घृणा करने लगेंगें।
- किसी अन्य का रहस्य - अगर कोई अन्य व्यक्ति आप पर विश्वास करके अपना कोई खास रहस्य आपको बता देता है तो आप भूलकर भी उसकी बातों को किसी अन्य के सामने ना बताएं क्योंकि ऐसा करने से आप उसका भरोसा खो देंगे. वो व्यक्ति जीवन भर कभी आप पर विश्वास नहीं करेगा.
- अपनी प्लानिंग - (अपना अगला कदम) यदि आप भविष्य में सफल होने के लिए कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बात को किसी अन्य से भूलकर भी सांझा ना करें.
प्रिय दोस्त ये थी जीवन की वो बातें जो आपको हमेशा अपने खास दोस्तों से भी छिपाकर रखनी चाहिए। हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद...
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.