नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का पता कैसे खोजें - Najdiki Aadhar Card Center Ki Jankari

....
नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का पता कैसे खोजें - Najdiki Aadhar Card Center Ki Jankari , आस-पास के आधार केंद्र का एड्रेस किस प्रकार जाने , कौन-सा आधार कार्ड सेंटर नजदीक है , समीप के सेंटर , आधार कार्ड सुधार केंद्र , आधार कार्ड सेंटर नियर मी.


नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का पता कैसे लगाएं - हेल्लो दोस्त, यदि आपको अपने आधार में किसी भी बदलाव के लिए या किसी भी परिवार के सदस्य के लिए नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड सेण्टर में जाने की जरूरत है और आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर के बारे में नहीं जानते है और आपको अपने आस पास के किसी आधार सेन्टर का पता मालूम करना है तो हम आपके लिए इस बारे में जानकारी लेकर आए हैं.

आज का ये आर्टिकल हमने उन दोस्तों के लिए लिखा है जो अपने समीप के आधार सेंटर का address जानना चाहते हैं. इस विषय में आज हम अपने विजिटर की सहायता जरुर करेंगें.

नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का पता कैसे खोजें?

नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का पता कैसे लगाएं - आप घर बैठे ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाईट पर Aadhaar Enrollment section के ‘Enrollment and update centres’ पर क्लिक करना होगा. यहाँ से आप अपने राज्य , जिला, शहर और गाँव का चुनाव करते हुए अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं.

आप hindi.aadharcardsuid.com से भी अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का पता लगा सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा. मेन्यु में आधार केंद्र टैब को क्लिक करें. यहाँ से भी आप अपने राज्य , जिला, शहर और गाँव का चुनाव करते हुए अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं.

आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन - Check Aadhar card status online at home

आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे? आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन - Check Aadhar card status online at home , आधार कार्ड चेक करना है बना कि नहीं , आधार कार्ड पता करना बना है या नहीं , आधार कार्ड चेक ऑनलाइन , नए बने आधार की जानकारी लेने का तरीका उपाय रास्ता.


Check Aadhar card status online at home - हेल्लो दोस्त यदि आपने नया आधार कार्ड बनवाया है या आपका आधार पहले ही बना हुआ था, अब आपने उसमें कोई बदलाव करवाया है, इसलिए आप अपने आधार कार्ड का स्टेट्स चेक करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है.

हमने यहाँ पर आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा है जिसमें हमने यह बताने की पूरी कोशिश की है कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपने आधार कार्ड का स्टेट्स ऑनलाइन कैसे चैक कर सकते है?

आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे?

आपके आधार की पंजीकरण स्तिथि जानने के लिए आपके पास enrollment या acknowledgement slip होनी चाहिए. आप इसके बिना आधार कार्ड का स्टेटस ट्रैक नहीं कर सकते हैं. यह रसीद आपको उस समय मिल जाती है जब आप नया आधार बनवाते है या पहले से बने आधार में कुछ बदलाव करवाते है अथवा गलतियाँ ठीक करवाते हैं.

इस डिटेल्स की मदद से आप अपने आधार एनरोलमेंट स्टेटस को ऑनलाइन देख सकते हैं. आप आसानी से पता लगा सकते है कि आपका आधार कार्ड बन गया है या नहीं.

Computer se kaise check kren:
  • UIDAI के official site पर जाकर “Check Aadhaar Status” पर क्लिक करे.
  • 14 अंको का enrolment number और enrolment time दर्ज करें.
  • Captcha Verification में कैप्चा कोड भरें.
  • Check Status पर क्लिक करें.
Mobile se kaise check kren:

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप अपना आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट स्टेटस मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन के द्वारा घर बैठ-बैठे ही चेक कर सकते है.
  • AadhaarApp इनस्टॉल करें.
  • AadharApp को open करके “Check Enrolment/Update Status” पर क्लिक करें.
  • 14 अंको का enrolment number और enrolment time दर्ज करें.
  • Captcha Verification में कैप्चा कोड भरें.
  • SUBMIT बटन दबाएँ.
Simple Keypad Phone Se Aadhar Status Kaise Dekhe?

सिंपल फ़ोन उपयोग करता भी घर बैठे ही UIDAI हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर या Aadhar Card Status Enquiry Phone Number - 1947 पर कॉल करके निम्नलिखित तरीके से अपने आधार की जानकारी ले सकते हैं.
  • हिंदी भाषा में जानकारी के लिए 1 दबाएं और इंग्लिश के लिए 2 दबाइए.
  • आधार कार्ड पंजीकरण की स्तिथि जानने के लिए 1 दबाइये.
  • 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर टाइप कीजिए.
  • कुछ समय के इंतजार के बाद आपको अपने आधार के स्टेट्स की जानकारी बता दी जाएगी.
mAadhaar App Se Aadhaar Card Status Kaise Jaane?
  • गूगल प्ले स्टोर से एम आधार ऐप डाउनलोड करें.
  • अपने स्मार्टफोन में app इनस्टॉल करें.
  • App ओपन करके Services सेक्शन में जाइये.
  • नीचे स्क्रॉल करके Check Request Status को दबाएँ.
  • Check Aadhar Status ऑप्शन पर क्लीक करें.
  • एनरोलमेंट भरें.
  • कैप्चा कोड भरें.
  • Check Status बटन पर क्लिक करें.
Check Aadhar card status online at home - ऊपर दिए गए तरीकों से आप आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक कर सकते हैं. ये काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. इस जानकारी को अपने दोस्तों में share जरुर करें.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें - Know Linked Mobile Number From Aadhar

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें - Aadhaar Card Me Mobile Number Link Hai Ya Nahi Kaise Check Karen , Aadhar Card से लिंक्ड मोबाइल नंबर भूल गए हैं? यह पता लगाने का है एक आसान तरीका , जानकारी , सुझाव , ऑनलाइन पता लगाने के उपाय.


आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें - प्रिय मित्र, यदि आप अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को भूल गए है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा क्योंकि हम आज का ये आर्टिकल उन दोस्तों के लिए लिख रहे है जो कई मोबाइल सिम का प्रयोग करते है और अब जरूरत पड़ने पर यह भी भूल चुके है कि उन्होंने आधार कार्ड बनवाते समय कौन-सा मोबाइल नंबर अपने आधार के साथ जोड़ा था.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें - दोस्त हो सकता है कि आप भी यह भूल चुके हों कि आपके आधार के साथ कौन-से नंबर को लिंक किया गया है. यदि ऐसा है तो आप नीचे दी गई जानकारी का प्रयोग करके अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के बारे में हिंट प्राप्त कर सकते है.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें:-
  • आधार कार्ड में अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर (Mobile Number) की जानकारी लेने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाइये.
  • आधार सर्विसेस में "Verify an Aadhar Number" खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • यहाँ आपसे वो आधार नंबर भरने को कहा जाएगा जिससे जुड़े मोबाइल नंबर का आपको पता लगाना है.
  • आपको एक कैप्चा दिखाई दे रहा होगा, उसे भी भरें.
  • Proceed to verify पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ आपको आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा, लेकिन आपको लास्ट के केवल 3 या 4 नंबर ही दिखाई देंगें. इन्हीं नम्बरों से आपको अंदाजा लगाना होगा कि आपका कौन-सा मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ है.

आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें - Aadhar phone number kaise badlen

आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें - Aadhar phone number kaise badlen , रजिस्टर मोबाइल नंबर इन आधार कार्ड ऑनलाइन , आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलें , जोड़ने के लिए आसान उपाय पढ़ें , आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें , बदलना चाहते हैं मोबाइल नंबर , aadhaar card mobile number updation , आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें.


आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे बदलें - यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर नहीं है, तो आप अपना मोबाइल नंबर अपने आधार के साथ रजिस्टर करवा लें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगें तो आपको अपने आधार से योजनाओं में मिलने वाली सुविधाएँ नहीं मिल पाएंगी.

यदि आप अपने आधार में अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते है या पहले से रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे अपडेट करने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट / अपडेट केंद्र में जाना होगा.

यहाँ पर आप 25 / – रुपये बतौर शुल्क देकर अपना आधार का मोबाइल नंबर बदल सकते है. जानकारी के लिए बता दें कि जितनी बार आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे, आपको हर बार ₹ 25 / – बतौर शुल्क देने पड़ेंगें.

हर बार अपडेट का अनुरोध करने पर चार्ज देना पड़ता है. परन्तु यदि आप एक ही समय में कई विवरणों को बदलना चाहे तो भी आपसेमात्र 25 रुपए ही चार्ज के लिए जाएंगें.

आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे बदलें - आधार कार्ड में विवरण अपडेट होने में लगभग 90 दिन का समय लगता है. हालांकि, सफल रजिस्टर के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश भेज दिया जाता है.

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे अपडेट करें - aadhar card date of birth change online

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे अपडेट करें - aadhar card date of birth change online at home in hindi , aadhar card me d o b change karne ka tarika upay jankari , किस प्रकार ठीक की जा सकती है.


आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें - यदि आपने गलती से अपने आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि लिखा दी है और अब आप उसे अपने आधार कार्ड पर ठीक करवाना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है. इस आर्टिकल में हमने वो जानकारी दी है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी D.O.B. को अपने आधार में ठीक कर सकते है.

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें - इसके लिए आपको निम्नलिखित चरण पूरे करने है:
  • आपको यूआईडी की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग-ऑन करना है.
  • अपटेड आधार कार्ड डिटेल पर क्लिक करें.
  • एक फॉर्म open होगा. इसमें मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • आपका काम हो जाएगा.
  • आधार अपडेट होने के बाद आपको मोबाइल या email पर notification मिल जाएगा.
  • अपडेट होने के बाद इसे डाउनलोड करवाकर प्रिंट निकलवा लें.

आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदलें आइये सीखें - Aadhar card me address change kaise karen

आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदलें , How Update Aadress In Aadhaar Card , aadhar card me address change kaise kare 2020 , aadhar card me pataa change karne ke liye documents , aadhar self service update portal , आधार कार्ड में आपका एड्रेस कैसे चेंज करे?


आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदलें , How Update Aadress In Aadhaar Card - यदि किसी कारण से आपके आधार कार्ड में आपका पता गलत छपा हुआ है या आपने अब अपना घर कहीं दूसरी जगह बना लिया है और आपको इसे बदलवाना है अथवा अब आप कहीं अन्य स्थान पर रहने लगे हैं और आप चाहते है कि आपका नया पता ही आपके आधार कार्ड पर लिखा हो. तो इसके लिए आपको लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ेगा. परन्तु यदि आप चाहे तो इस काम को घर बैठे ही ऑनलाइन भी कर सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही सब बताने जा रहे है कि आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में अपना पता कैसे ठीक कर सकते है या कैसे बदल सकते हैं.

आइये जानकारी लेते हैं कि आधार कार्ड में अपना पता (address) कैसे बदलें / अपडेट करें?

इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस करने होंगे:
  • आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद "My Adhaar" वाले टैब पर जाएंगे.
  • "Udate Your Aadhaar" सेक्शन में "Update your address online" पर क्लिक करें.
  • "Proceed to Update Address" वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपको कुछ नियमों के साथ अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • अपना आधार नंबर लिखकर, कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर, Send OTP पर क्लिक करें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी (One time password) डालें और "लॉग इन" पर क्लिक करें.
  • Update Address via Address Proof चुनें
  • अब यहाँ पर अपना सही पता लिखें और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के वेरिफिकेशन के बाद आधार कार्ड पर ऐड्रेस बदल दिया जाएगा और नया कार्ड आपके नए पते पर डाक के जरिए आ जाएगा।
आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदलें , How Update Aadress In Aadhaar Card - दोस्त, यदि आप ये करने में सक्षम नहीं है तो आपको ज्यादा समय खराब करने की जरूरत नहीं है. इस काम के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाएँ और मात्र ही कुछ रुपयों में अपना पता ठीक करवाएं. वैसे भी आपको किसी ना किसी कंप्यूटर वाली दुकान पर तो जाना ही पड़ेगा क्योंकि हर किसी के पास घर पर ही प्रिंटर उपलब्ध नहीं होता है.

आधार कार्ड में अपना नाम कैसे बदलें आइये सीखें - Aadhar card me name change kaise karen

आधार कार्ड में अपना नाम कैसे बदलें , How Update Name In Aadhaar Card , aadhar card me name change kaise kare 2020 , aadhar card me name change karne ke liye documents , aadhar self service update portal , आधार कार्ड में माता पिता का नाम कैसे चेंज करे?


आधार कार्ड में अपना नाम कैसे बदलें , How Update Name In Aadhaar Card - आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक उपयोगी दस्तवेज बन कर सामने आया है. इसमें हमारी पहचान होती है. आप यदि बैंक, रसोई गैस और राशन से जुड़े कार्यों के लिए इनसे रिलेटेड ऑफिस में जाते है तो आपसे आधार कार्ड अवश्य ही माँगा जाता है.

कई बार ऐसा भी होता है कि किसी कारण से यदि आपके आधार में आपका नाम गलत छपा हुआ है तो आपको इसे ठीक करवाना पड़ता है. इसके लिए आपको लंबी-लंबी लाइनों में लगना होता है. परन्तु यदि आप चाहे तो इस काम को घर बैठे ही ऑनलाइन भी कर सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही सब बताने जा रहे है कि आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में नाम कैसे ठीक कर सकते है.

आइये जानकारी लेते हैं कि आधार कार्ड में अपना नाम कैसे बदलें / अपडेट करें?

इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस करने होंगे:
  • आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद "आधार ऑनलाइन सर्विस" सेक्शन में "आधार अपडेट" पर क्लिक करें.
  • "नाम अपडेशन की रिक्वेस्ट" वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपको कुछ नियमों के साथ अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • यहाँ से फिर "नाम अपडेट" करने के विकल्प को चुने.
  • अपना आधार नंबर लिखकर "लॉग इन" करें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी (One time password) डालें और "पर्सनल डाटा अपडेट" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • सही नाम लिखें.
  • आपकी नाम अपडेट रिक्वेस्ट हो जाएगी.
  • अब आप पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड और वोटर कार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज हस्ताक्षर करके उसकी फोटो कॉपी अपलोड करें.
  • अपने पास के बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव करें और रिक्वेस्ट सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • यहाँ आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, इसे नोट कर लें.
  • इस नंबर से आप रिक्वेस्ट की एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं.
  • रिक्वेस्ट सबमिट होने के कुछ ही दिन बाद आपका नाम आपके आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा. इसकी जानकारी आपको ई-मेल या मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाएगी.
  • अब आप अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर लें और इसे प्रिंट करवा लें.
आधार कार्ड में अपना नाम कैसे बदलें , How Update Name In Aadhaar Card - दोस्त, यदि आप ये करने में सक्षम नहीं है तो आपको ज्यादा समय खराब करने की जरूरत नहीं है. इस काम के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाएँ और मात्र ही कुछ रुपयों में अपना नाम ठीक करवाएं. वैसे भी आपको किसी ना किसी कंप्यूटर वाली दुकान पर तो जाना ही पड़ेगा क्योंकि हर किसी के पास घर पर ही प्रिंटर उपलब्ध नहीं होता है.
© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM