किसी दुसरे व्यक्ति के राज सांझा ना करें - Dusron ke raaj rakhne chahiye gupt , भूलकर भी ना करेंयह गलती वर्ना भुगतना पड़ेगा इसका परिणाम , यदि बनना है भरोसेमंद तो अपनाओ यह तरीका.
प्रिय मित्र, यदि कोई व्यक्ति जो आपका मित्र, सहयोगी या आपके आस-पास का कोई भी हो सकता है. यदि वो आपको अपना मन हल्का करने के लिए अपनी गुप्त बातें, अपनी कमजोरी, अपने साथ हुआ कुछ गलत या अपनी कोई भविष्य प्लानिंग आदि आपके साथ सांझा करता है तो सीधी-सी बात है कि उसे खुद से भी ज्यादा आप पर विश्वास है.
ऐसे व्यक्ति के विश्वास को चकना चूर करना अथवा उसके राज दूसरों के सामने खोलना आपके लिए अच्छा नहीं है. ऐसा करने से आप भरोसे के काबिल नहीं रहते हैं. आपके ऐसा करने से उसे नुकसान होगा लेकिन आप भी नुकसान से बच नहीं पाओगे. वो इन्सान तो क्या अन्य लोग जो आपकी बातें सुनेंगे आप पर भूलकर भी विश्वास नहीं करेंगें. यदि आप जीवन भर लोगों के लिए भरोसेमंद बने रहना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि दूसरों के राज भी छिपाकर रखने होंगें.