Top Current Affairs and News Headlines of 24 July 2015 in Hindi:-
24 जुलाई 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- बैंकिंग क्षेत्र केलिए कॉर्पोरेट शासनके 13 सिद्धांतों केएक सेट काअनावरण करते हुए, बीसीबीएस ने कहाहै कि नियामकोंको इन सिद्धांतोंके अनुरूप बैंकके बोर्ड केसदस्यों, वरिष्ठ प्रबंधन औरउनके भीतर नियंत्रणऔर संतुलन, जिम्मेदारियों, जवाबदेही और पारदर्शिताके स्पष्ट आवंटनकी उम्मीदों परखरा उतरने केलिए इन सिद्धांतोंके दिशा निर्देशोंका पालन करनाचाहिए।
- अमेरिका के राष्ट्रीयसमुद्रीय और वायुमंडलीयप्रशासन (एनओएए) ने कहाहै कि जनवरी-जून 2015 का कीअवधि 1880 के बादसे अब तककी सबसे गर्मअवधि रही है।इस अवधि केदौरान वैश्विक भूमिऔर समुद्र सतहके औसत तापमानमें 20 वीं सदीके औसत तापमानसे 0.85 डिग्री सेल्सियस अधिकतापमान दर्ज कियागया।
- फॉर्च्यून द्वारा संकलितएक सूची केअनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज औरटाटा मोटर्स सहितसात भारतीय कंपनियांदुनिया की 500 सबसे बड़ीकंपनियों में शामिलहैं। इस सूचीमें खुदरा मार्केटकी दिग्गज कंपनीवॉल-मार्ट सबसेऊपर है। इसवर्ष इंडियन ऑयल, रिलायंस, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और तेलएवं प्राकृतिक गैसकी रैंकिंग मेंपिछले वर्ष कीतुलना में गिरावटआयी है, जबकिटाटा मोटर्स औरएसबीआई की रैंकिंगमें सुधार हुआहै।
- अभिनेता विजयकांत कोउनका उपनाम 'कप्तान' देने वाले औरपुलन विसारानाई औरकप्तान प्रभाकरन जैसी अपनीसबसे बड़ी हिटफिल्में बनाने वाले लोकप्रियतमिल फिल्म निर्माताइब्राहिम राउथर का, चेन्नईमें निधन होगया। वह 64 सालके थे।
- राष्ट्रीय अपराध रिकार्डब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारीआंकड़ों के अनुसार2014 में 14,310 आत्महत्याओं व देशमें कुल आत्महत्याओंके 10.9 प्रतिशत योगदान केसाथ पश्चिम बंगालतीसरे सेथान परजबकि आत्महत्या कीसंख्या के मामलेमें महाराष्ट्र औरतमिलनाडु क्रमशः पहले औरदूसरे स्थान परहैं। पश्चिम बंगालमें एक लाखकी आबादी परआत्महत्या की दर15.5 प्रतिशत थी जबकिराष्ट्रीय औसत 2014 में 10.6 फीसदीथा।
- पेंशन नियामक पीएफआरडीएके चेयरमैन हेमंतकांट्रेक्टर ने कहाहै कि अनिवासीभारतीय (एनआरआई) सामाजिक सुरक्षाकवर प्राप्त करनेके लिए नेशनलपेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश करसकते हैं। भारतीयरिजर्व बैंक नेअनिवासी भारतीयों के इसतरह के निवेशके लिए पात्रहोने के बारेमें पीएफआरडीए कोसूचित किया है, वहीं सरकार शीघ्रही राष्ट्रीय पेंशनप्रणाली (एनपीएस) में निवेशकरने के लिएअनिवासी भारतीयों की सुविधाके लिए विदेशीमुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के दिशा निर्देशोंपर एक स्पष्टीकरणलाने जा रहीहै।
- नोबेल पुरस्कार विजेतापीटर हिग्स, हिग्सबोसॉन (इसकी खोज2012 में हुई थी) के सिद्धांत परअपने अग्रणी कार्यके लिए दुनियाका सबसे पुरानावैज्ञानिक पुरस्कार-रॉयल सोसायटीका कोप्ले मेडलजीतकर चार्ल्स डार्विनऔर अल्बर्ट आइंस्टीनकी श्रेणी मेंशामिल हो गयेहैं। पहला कोप्लेमेडल पहले नोबेलपुरस्कार से 170 साल पूर्व1731 में रॉयल सोसाइटीद्वारा प्रदान किया गयाथा।
- एक महिलाकर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़नका आरोप लगायेजाने के बादआर के पचौरीको ऊर्जा एवंसंसाधन संस्थान (टेरी) केप्रमुख के रूपमें बर्खास्त करदिया गया है।उनके स्थान परऊर्जा दक्षता ब्यूरोके महानिदेशक अजयमाथुर को नियुक्तकिया गया है।
- भारतीय हॉकी केमहान खिलाड़ी मेजरध्यानचंद को 25 जुलाई कोब्रिटिश संसद केभीतर हाउस ऑफकॉमन्स में एनआरआईसंगठन संस्कृति युवासंग्स्था द्वारा 'भारत गौरव' लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार सेसम्मानित किया जाएगा।ध्यानचंद की ओरसे उनके बेटेऔर पूर्व भारतीयहॉकी खिलाड़ी अशोककुमार पुरस्कार प्राप्तकरेगें।
- भारत औररूस अंतरिक्ष अनुसंधानके कुछ क्षेत्रोंमें संयुक्तकार्यक्रम चला रहेहैं। भारतीय अंतरिक्षअनुसंधान संगठन (इसरो) औररशिमन फेडरल स्पेस एजेंसी(रॉसकॉस्मॉस) नेएक नया समझौताकिया है। इसकाउद्देश्य शांतिपूर्णउपयोग के लिएबाहरी अंतरिक्ष मेंअन्वेषण संबंधीसहयोग बढ़ाना है।इस समझौते केतहत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकीका हस्तांतरणनहीं किया जाएगा।