Current Affairs of 24 July 2015 in Hindi

....

Top Current Affairs and News Headlines of 24 July 2015 in Hindi:-


24  जुलाई 2015  की मुख्य ख़बरें:-
  • बैंकिंग क्षेत्र केलिए कॉर्पोरेट शासनके 13 सिद्धांतों केएक सेट काअनावरण करते हुए, बीसीबीएस ने कहाहै कि नियामकोंको इन सिद्धांतोंके अनुरूप बैंकके बोर्ड केसदस्यों, वरिष्ठ प्रबंधन औरउनके भीतर नियंत्रणऔर संतुलन, जिम्मेदारियों, जवाबदेही और पारदर्शिताके स्पष्ट आवंटनकी उम्मीदों परखरा उतरने केलिए इन सिद्धांतोंके दिशा निर्देशोंका पालन करनाचाहिए।
  • अमेरिका के राष्ट्रीयसमुद्रीय और वायुमंडलीयप्रशासन (एनओएए) ने कहाहै कि जनवरी-जून 2015 का कीअवधि 1880 के बादसे अब तककी सबसे गर्मअवधि रही है।इस अवधि केदौरान वैश्विक भूमिऔर समुद्र सतहके औसत तापमानमें 20 वीं सदीके औसत तापमानसे 0.85 डिग्री सेल्सियस अधिकतापमान दर्ज कियागया। 
  • फॉर्च्यून द्वारा संकलितएक सूची केअनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज औरटाटा मोटर्स सहितसात भारतीय कंपनियांदुनिया की 500 सबसे बड़ीकंपनियों में शामिलहैं। इस सूचीमें खुदरा मार्केटकी दिग्गज कंपनीवॉल-मार्ट सबसेऊपर है। इसवर्ष इंडियन ऑयल, रिलायंस, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और तेलएवं प्राकृतिक गैसकी रैंकिंग मेंपिछले वर्ष कीतुलना में गिरावटआयी है, जबकिटाटा मोटर्स औरएसबीआई की रैंकिंगमें सुधार हुआहै।
  • अभिनेता विजयकांत कोउनका उपनाम 'कप्तान' देने वाले औरपुलन विसारानाई औरकप्तान प्रभाकरन जैसी अपनीसबसे बड़ी हिटफिल्में बनाने वाले लोकप्रियतमिल फिल्म निर्माताइब्राहिम राउथर का, चेन्नईमें निधन होगया। वह 64 सालके थे।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकार्डब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारीआंकड़ों के अनुसार2014 में 14,310 आत्महत्याओं देशमें कुल आत्महत्याओंके 10.9 प्रतिशत योगदान केसाथ पश्चिम बंगालतीसरे सेथान परजबकि आत्महत्या कीसंख्या के मामलेमें महाराष्ट्र औरतमिलनाडु क्रमशः पहले औरदूसरे स्थान परहैं। पश्चिम बंगालमें एक लाखकी आबादी परआत्महत्या की दर15.5 प्रतिशत थी जबकिराष्ट्रीय औसत 2014 में 10.6 फीसदीथा।
  • पेंशन नियामक पीएफआरडीएके चेयरमैन हेमंतकांट्रेक्टर ने कहाहै कि अनिवासीभारतीय (एनआरआई) सामाजिक सुरक्षाकवर प्राप्त करनेके लिए नेशनलपेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश करसकते हैं। भारतीयरिजर्व बैंक नेअनिवासी भारतीयों के इसतरह के निवेशके लिए पात्रहोने के बारेमें पीएफआरडीए कोसूचित किया है, वहीं सरकार शीघ्रही राष्ट्रीय पेंशनप्रणाली (एनपीएस) में निवेशकरने के लिएअनिवासी भारतीयों की सुविधाके लिए विदेशीमुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के दिशा निर्देशोंपर एक स्पष्टीकरणलाने जा रहीहै। 
  • नोबेल पुरस्कार विजेतापीटर हिग्स, हिग्सबोसॉन (इसकी खोज2012 में हुई थी) के सिद्धांत परअपने अग्रणी कार्यके लिए दुनियाका सबसे पुरानावैज्ञानिक पुरस्कार-रॉयल सोसायटीका कोप्ले मेडलजीतकर चार्ल्स डार्विनऔर अल्बर्ट आइंस्टीनकी श्रेणी मेंशामिल हो गयेहैं। पहला कोप्लेमेडल पहले नोबेलपुरस्कार से 170 साल पूर्व1731 में रॉयल सोसाइटीद्वारा प्रदान किया गयाथा।
  • एक महिलाकर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़नका आरोप लगायेजाने के बादआर के पचौरीको ऊर्जा एवंसंसाधन संस्थान (टेरी) केप्रमुख के रूपमें बर्खास्त करदिया गया है।उनके स्थान परऊर्जा दक्षता ब्यूरोके महानिदेशक अजयमाथुर को नियुक्तकिया गया है।
  • भारतीय हॉकी केमहान खिलाड़ी मेजरध्यानचंद को 25 जुलाई कोब्रिटिश संसद केभीतर हाउस ऑफकॉमन्स में एनआरआईसंगठन संस्कृति युवासंग्स्था द्वारा 'भारत गौरव' लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार सेसम्मानित किया जाएगा।ध्यानचंद की ओरसे उनके बेटेऔर पूर्व भारतीयहॉकी खिलाड़ी अशोककुमार पुरस्कार प्राप्तकरेगें।
  • भारत औररूस अंतरिक्ष अनुसंधानके कुछ क्षेत्रोंमें संयुक्कार्यक्रम चला रहेहैं। भारतीय अंतरिक्षअनुसंधान संगठन (इसरो) औररशिमन फेडरल स्पेस एजेंसी(रॉसकॉस्मॉस) नेएक नया समझौताकिया है। इसकाउद्देश् शांतिपूर्णउपयोग के लिएबाहरी अंतरिक्ष मेंअन्वेषण संबंधीसहयोग बढ़ाना है।इस समझौते केतहत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकीका हस्तांतरणनहीं किया जाएगा।

Current Affairs of 23 July 2015 in Hindi

Top Current Affairs and News Headlines of 23 July 2015 in Hindi:-



23  जुलाई 2015  की मुख्य ख़बरें:-
  • मालदीव में पर्यटन मंत्री अहमद अदीब की देश के उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति की गई है। उपराष्ट्रपति मोहम्मद जमील को पद से हटा दिया गया था।
  • भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता सिद्धार्थ मुखर्जी की कैंसर पर लिखी गई किताब 'द एंपरर ऑफ ऑल मेलाडीज : ए बायोग्राफी ऑफ कैंसर' पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को एम्मी अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।
  • सेबी ने करीब छह हजार करोड़ रूपये के कर चोरी में मदद के संदेह में नौ सौ से अधिक फर्मों पर प्रतिबंध लगाया।
  • केन्‍द्र ने उच्‍चतम न्‍यायालय से कहा- निजता का अधिकार संविधान के तहत मौलिक अधिकार नहीं और इसे आधार योजना समाप्‍त करने के लिए लागू नहीं किया जा सकता।
  • सीबीआई ने व्‍यापमं घोटाला मामले में मध्‍य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्‍मीकांत शर्मा और उनके सहायक ओमप्रकाश शुक्‍ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
  • ग्रीस की संसद ने नये आर्थिक सुधारों को मंजूरी दी। संसद के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन।
  • बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने आज श्रीलंका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारत और लंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 अगस्त को पहले टेस्ट मैच के साथ होगा। 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम की कमान युवा कप्तान विराट कोहली के हाथों में होगी।
  • श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीमः
  • विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, वरुण एरोन, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय।
  • कांग्रेस के नेतृत्‍व में विपक्ष ललित मोदी और व्‍यापमं मुद्दे को लेकर सुषमा स्‍वराज, वसुन्‍धरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्‍तीफे की मांग पर अडि़ग। भाजपा ने कहा-इस्‍तीफा नहीं। आरोपों को निराधार बताया।
  • मध्य प्रदेश  विधानसभा का सत्र व्‍यापमं घोटाले को लेकर निर्धारित समय से नौ दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित।
  • भाजपा ने करोड़ों रुपये के कथित शराब घोटाले में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत के इस्‍तीफे की मांग की। रावत ने कहा- भाजपा घोटालों में लिप्‍त अपने शीर्ष नेताओं से देश का ध्‍यान हटाने के लिए आरोप लगा रही है।
  • उपराज्‍यपाल ने दिल्‍ली महिला आयोग की प्रमुख के रूप में स्‍वाति मालीवाल की नियुक्ति को अवैध करार दिया। कहा-उनकी नियुक्ति को कानूनी मान्‍यता प्राप्‍त नहीं।
  • सेंसेक्स 323 अंक बढ़कर 28,500 पर बंद। निफ्टी में भी 104 अंकों की बढ़त।
  •  देश में प्रत्येक 8 मिनट में लगभग एक बच्चा लापता होता है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आकड़ों के अनुसार लापता होने वाले बच्चों में औसतन 60% लड़कियां हैं और करीब 44% लापता बच्चों का पता नहीं लग पाया।
  • फ्रांस के प्रसिद्ध फिल्‍म निर्माता पासकल प्‍लीसन ने गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर-30 संस्‍थान पर फिल्म बनाई है।

Current Affairs of 22 July 2015 in Hindi

Top Current Affairs and News Headlines of 22 July 2015 in Hindi:-



22  जुलाई 2015  की मुख्य ख़बरें:-
  • केंद्रीय उपभोक्ता  मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने 21 जुलाई 2015 को सुरक्षित और स्वच्छ खाद्यान के लिए जनचेतना तथा क्षमता निर्माण के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सुरक्षित खाद्य अभियान का शुभारम्भ किया।यह कार्यक्रम उनके मंत्रालय के लोकप्रिय मल्टी मीडिया अभियान ''जागो ग्राहक जागो'' का पूरक है। सुरक्षित खाद्य अभियान की योजना सीआईआई, उपभोक्ता् संगठन वायस तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीयट वेंडर्स ऑफ इंडिया (एनएएसवीआई) द्वारा बनाई गई।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुषों और महिलाओं के आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 के लिए आयोजन स्थलों की घोषणा की।विश्व ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता का आयोजन 11 मार्च से 3 अप्रैल 2016 के बीच भारत में किया जायेगा। बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2016 के विश्व ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन मैदान में आयोजित किया जाएगा।
  • प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार ट्रेक’ में पादरी की भूमिका निभाने वाले ब्रिटिश अभिनेता और लेखक ओलफ पूले का निधन हो गया। वे 101 साल के थे। पूले ने ‘डॉक्टर हू’ नामक टीवी सीरिज़ में भी अभिनय किया था।वह दोनों सीरिज़ ‘स्टार ट्रेक’ एवं ‘डॉक्टर हू’ में अभिनय करने वाले सबसे उम्रदराज अभिनेता थे।
  •  फ़िल्मकार बिनॉय बहल ने जुलाई 2015 के अंतिम सप्ताह में मेड्रिड फिल्म फेस्टिवल के दौरान सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर का पुरस्कार प्राप्त किया।उन्हें “इंडियन रूट्स ऑफ़ तिब्बतियन बुद्धिज़्म” शीर्षक डॉक्यूमेंट्री के निर्माण और निर्देशन के लिए सम्मानित किया गया। बहल ने यह डॉक्यूमेंट्री विदेश मंत्रालय के एक्सपीडी विभाग के लिए बनायी थी जिसे विदेश मंत्रालय द्वारा फरवरी 2014 में रिलीज़ किया गया था।
  • केंद्र सरकार ने  भानु प्रताप शर्मा (सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य  एवं परिवार कल्याण विभाग) को ‘भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ (एफएसएसएआई/ FSSAI) का अध्यक्ष नियुक्त (अतिरिक्ति कार्यभार) किया।उनकी नियुक्ति 30 जुलाई 2015 से प्रभावी होगी।विदित हो कि भानु प्रताप शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1981 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं।
  •  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईपीएल भ्रष्टाचार के मामले की जाँच हेतु नियुक्त आर एम लोढ़ा समिति के फैसले का अध्ययन करने के लिए एक कार्य समूह गठित किया है। चार सदस्यीय समूह में आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली शामिल हैं।इस पैनल को बीसीसीआई की कानूनी अध्यक्ष उषा नाथ बनर्जी द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।
  • ओडिशा सरकार तथा केंद्रीय रेल मंत्रालय ने लागत साझेदारी के आधार पर दसप्पला-बोलांगीर खंड में खुर्दा रोड से बोलांगीर तक नयी ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का निर्माण करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।इस समझौते पर रेल मंत्रालय (कार्य) के कार्यकारी निदेशक वेड प्रकाश डुडेजा तथा ओडिशा सरकार के, वाणिज्य और परिवहन विभाग के आयुक्त-सह-सचिव संजय रस्तोगी ने हस्ताक्षर किये।
  • पूर्व यूपीए सरकार द्वारा महिलाओं की स्थिति पर पाम राजपूत की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति जुलाई 2015 के चौथे सप्ताह में चर्चा में थी। यह समिति उस समय चर्चा में आई जब इसकी सिफारिशों पर 20 जुलाई 2015 को नई दिल्ली में महिला सशक्तिकरण के लिए रोड मैप बनाने की बात उठाई गयी। यह चार भागों में प्रकाशित एक वृहद रिपोर्ट है।कार्यशाला में निम्नलिखित चार समूहों के अंतर्गत सिफारिशों पर चर्चा की गयी:

  1. महिलाएं एवं अर्थव्यवस्था
  2. महिलाएं एवं सामाजिक अधिकारिता
  3. महिलाएं, मीडिया तथा सूचना प्रौद्योगिकी
  4. महिलाएं एवं कानून तथा संस्थागत तंत्र और प्रशासन
  • महिलाओं की स्थिति पर उच्च स्तरीय समिति ने 3 फ़रवरी 2015 को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ को सौंपी।
  • पुनटीयस डोलीचोपटेरस नामक सिप्रिंड मछली  की एक नई प्रजाती को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम शहर की जल धारा से खोजा गया। छोटे और उथले जल में पाई जाने वाली इस मछली को सिप्रिंड समूह में स्थान दिया गया है।यह मछली खाद्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है इसके अतिरिक्त इसका उपयोग सजावटी मछली के रूप में भी किया जा सकता है।

Current Affairs of 21 July 2015 in Hindi

Top Current Affairs and News Headlines of 21 July 2015 in Hindi:-



21  जुलाई 2015  की मुख्य ख़बरें:-
  • क्यूबा और अमेरिकाके बीच औपचारिक रूप सेराजनयिक संबंध नए सिरेसे बहाल होगए और एक-दूसरे देशों कीराजधानियों में दूतावासोंको फिर सेखोल दिया गयाहै। शीत युद्धकाल के दोप्रतिद्वंद्वियों के बीचदशकों से जारीदुश्मनी खत्म करनेकी दिशा मेंयह एक अहमकदम है। अबदोनों पक्षों नेदुश्मनी खत्म करनेऔर बराबरी केआधार पर साथकाम करने कीसहमति जताई है।
  • ब्रितानी कॉस्मोलॉजिस्ट स्टीफनहॉकिंग ने 20 जुलाई, 2015 कोब्रह्मांड में दूसरीदुनिया के लोगोंकी तलाश केलिए अब तकके सबसे बड़ेअभियान की घोषणाकी। 10 साल केइस प्रॉजेक्ट केलिए 10 करोड़ डॉलर खर्चकिए जाएंगे।
  • आम आदमीपार्टी (आप) नेतास्वाति मालीवाल ने को दिल्ली महिला आयोगके अध्यक्ष केरूप में पदभारग्रहण कर लियाहै। आरटीआई कार्यकर्तास्वाति मालीवाल वर्तमान अध्यक्षबरखा सिंह कास्थान लेंगी। स्वातिहरियाणा में आमआदमी पार्टी केनेता नवीन जयहिंदकी पत्नी हैं
  •  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधानसंगठन (इसरो) ने उच्चशक्ति के एकऔर स्वदेशी क्रायोजनिकइंजन बनाने मेंसफलताहासिल की है।इस इंजन कोरॉकेट में फिटकरने से पहलेइसरो की प्रयोगशालामें जमीनी परीक्षणकिया गया जोसफल रहा। इसइंजन को भारीउपग्रह को अंतरिक्षमें भेजने वालेरॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 में इस्तेमाल कियाजाएगा।  
  • केरल पर्यटनविभाग की मुजि़रिसविरासत परियोजना (एमएचपी) को विरासतऔर संस्कृति श्रेणीमें पसिफिक़ एशियाट्रेवल एसोसिएशन (पाटा) पुरस्कारदेने की घोषणाकी गयी। यहपुरस्कार मुजि़रिस विरासत परियोजनाको उसके संरक्षण, विशिष्ट तथा स्थानीयसमुदाय पर पडऩेवाले प्रभाव केकारण दिया गया।
  • उर्दू लेखक डॉबिशेशर प्रदीप का 19 जुलाई, 2015  कोलखनऊ, उत्तर प्रदेशमें निधन होगया वह 80 वर्षके थे। प्रदीपने उर्दू मेंएक दर्जन सेअधिक उपन्यास लिखेहैं। उनका उर्दूउपन्यासअफ़साना निगारी बहुतप्रसिद्ध हुआ। वहउत्तर प्रदेश केराज्य लोक निर्माणविभाग से निदेशकके रूप मेंसेवानिवृत्त हुए। वहपाकिस्तान के फैसलाबादके रहने वालेथे और विभाजनके बाद भारत गए थे।
  • केंद्रीय पर्यटन मंत्रालयद्वारा जुलाई 2015 के तीसरेस्प्ताह में पर्यटनके आंकड़े जारीकिये। आंकड़ों केअनुसार, भारत मेंविदेशी पर्यटकों के आगमनआंकड़ों में वर्ष2014 की तुलना में लगभगदो गुना (18 प्रतिशत) हो गयाहै। वर्ष 2014 कीतुलना में जून2015 में विदेशी पर्यटकों केआगमन में 18 प्रतिशत की वृद्धिदर्ज की गई।विदेशी पर्यटक आगमन मेंअमेरिका का प्रतिशतहिस्सा सबसे अधिकरहा।
  • वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिकामें एक कोकूनके जीवाश्म केऊपरी परत मेंसंलग्न करीब पांचकरोड़ साल सेभी पुराने एकजीव के शुक्राणुकी खोज  की है।कमि या जोंकके समान जातिवाली कोई प्राचीनप्रजाति के जीवने संसर्ग केदौरान कोकून निर्माणकी प्रक्रिया मेंयह शुक्राणु इसकेअंदर छोड़ दियाहोगा।
  • लिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी केवैज्ञानिकों ने एकशोध के आधारपर एक मिनीहृदय (कार्डियक माइक्रोफिसियोलॉजिकलसिस्टम) बनाये जाने कीघोषणा कीहै, जिसमें उन्होंनेमानव कोशिकाओं काप्रयोग किया है।
  • नाटकगॉडफादर मेंमो ग्रीन कीभूमिका निभाने वाले अमेरिकीअभिनेता एलेक्स रोक्को कानिधन हो गया।वह 79 वर्ष केथे। रोक्को कोवर्ष 1990 में कॉमेडीसीरीजसिटकॉम फेमसटेडी जेडÓ मेंउनकी भूमिका केलिए सर्वश्रेष्ठ सहायकअभिनेता के रूपमें एमी अवार्डसे सम्मानित कियागया।
  • भारतीय हॉकी टीमके मुख्य कोचपॉल वैन ऐसने  दावा किया किहॉकी इंडिया नेउन्हें उनके पदसे हटा दियाहै। इसके पीछेउन्होंने फेडरेशन प्रेसिडेंट नरिंदरबत्रा के साथमैदान पर हुईबहस को अहमकारण बताया है।
  • बेल्जियम ने कनाडाको 5-0 से हराकरडेविसकप के सेमीफाइनलमें स्थान पक्काकर लिया है।अब बेल्जियम कोसितम्बर में होनेवाले सेमीफाइनल मुकाबलेमें अर्जेंटीना कीमेजबानी करनी है।अर्जेंटीना ने अबतक चार बारडेविस कप केफाइनल में स्थानपक्का किया हैलेकिन वह एकबार भी खिताबनहीं जीत सकाहै।
© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM