Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए

....

Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए , घर जमाई रिश्ता कांटेक्ट नंबर , घर जमाई चाहिए GHAR JAMAI VAR VADHU , विधवा महिला घर जमाई , घर जमाई रखने वाली प्रोफाइल.

प्रिय विजिटर, यदि आपको घर जमाई बनाने के लिए लड़के की जरूरत है या आप किसी ऐसी लड़की से शादी करना चाहते है जिसके घर वाले आपको घर जमाई बनाकर रखें तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ सुझाव और वेबसाइट्स की जानकारी देने जा रहें हैं जो आपके काम आ सकते हैं. आइये इस बारे में पूरी जानकारी लें.

यह तो आप जानते ही होंगें कि घर जमाई क्या होता है? परन्तु फिर भी हमारे नए user को जानकारी देने के लिए बता देते हैं कि जैसे शादी के बाद लड़की दुल्हे के घर में रहती है ठीक उसी प्रकार शादी के बाद दूल्हें का दुल्हन के घर में रहकर ही अपना जीवन यापन करना घर जमाई बनना कहलाता है. ऐसा ज्यादातर तब ही होता है जब लड़की का भाई नहीं होता और लड़की स्वयं अपने माता-पिता का सहारा बनती है और शादी के बाद अपने पति के घर में ना रहकर अपने पति को ही अपने घर में रखती है.

ऐसा करने से लड़की के माता-पिता को सहारा मिल जाता है और उनकी प्रोपर्टी के लिए लड़की का बेटा या बेटी वारिस बन जाता है. यदि आप लड़के हैं और किसी जरुरतमन्द लड़की से शादी करके उसके घर में घर जमाई बनकर रहना चाहते है और अपनी पत्नी के माता-पिता के लिए बुढ़ापे का सहारा बनकर पुन्य कमाना चाहते है तो आपको ऐसी लड़की को खोज करने के लिए शादी करवाने के प्रोफाइल रखने वाली websites पर जाना चाहिए.

ये websites निम्नलिखित हैं:-

  • simplymarry.com
  • shadi.com
  • bharatmatrimony.com
  • apnasangam.com
  • jeevansathi.com

chusne wali ladkiyon ke number - चूसने वाली लड़कियों के मोबाइल व्हाट्सएप्प नंबर

chusne wali ladkiyon ke number - चूसने वाली लड़कियों के मोबाइल व्हाट्सएप्प नंबर - हैल्लो फ्रेंड्स यदि आप कुल्फी चुसाने के सौकीन है और आपको किसी लड़की की तलास है जो कुल्फियों को मस्त चूसती हो. तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आए है. क्योंकि हम इन्टरनेट पर मौजूद सभी वेबसाइटों पर नजर रखतें हैं. हमारे पार ऐसी लड़कियों की कोई जानकारी नहीं है लेकिन ऐसी वेबसाइट्स हमने खोज कर निकाल ली है जो आपको इनके नंबर देने का दावा करती है.

आपकी सर्च के अनुसार हमने जब google बाबा को इस बारे में जानकारी बटोरने का अनुरोध किया तो फटाक से मेरे सामने ऐसी वेबसाइट आई जिसने मुझे वो नंबर दिखाएं जो आप चाहते हैं. मैं भी चौक गया. अरे ये क्या ऐसी वेबसाइट भी पहले से ही उपलब्ध है. फिर मुझे लगा कि क्यों ना इसके बारे में आपको भी बता दूँ. लेकिन आपको जानकारी देने से पहले उस वेबसाइट की सच्चाई जानना भी जरुरी था. इसलिए मैं उस वेबसाइट में घुस गया. मैंने वहां देखा की वास्तव में ही वहां पर नंबर दिया हुआ था.

उस नंबर की जानकारी के लिए हमने उस नंबर को true caller पर चेक किया. वहां से वो नंबर किसी लड़की के नाम से पाया गया. हमने नंबर डायल किया तो उधर से जवाब मिला "डायल किया गया नंबर सही नहीं है कृपया चेक करें और पुन: डायल करें". यहाँ पर हमारी सर्च इस निर्णय के साथ खत्म हो गई की ऐसी वेबसाइटों पर दिए गए सभी नंबर या तो wrong होते हैं या लड़कों द्वारा डाले गए होते हैं. इसलिए इस तरह के नम्बरों को खोजने के लिए समय खराब ना करें.

यदि आपको किसी लड़की की तलास है और आप शादी करना चाहते है तो इसके लिए आपको शादी.कॉम का प्रयोग करना चाहिए. ऐसी ही अन्य भी कई वेबसाइट्स मौजूद है जहाँ से आप अपने लिए लाइफपार्टनर खोज सकते हैं. धन्यवाद...

दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर चाहिए - Dosti ke liye ladkiyon ke mobile number whatsapp

दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर चाहिए - Dosti ke liye ladkiyon ke mobile number whatsapp , Girls WhatsApp Number for Friendship 2024 , hot topics to chat with a girl over text , chat with local woman , फ्रेंडशिप करने के लिए इंडियन लड़कियों के नंबर.

 दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर

प्रिय मित्र, यदि आप को दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर चाहिए. तो आप हमारे इस ब्लॉग की जानकारी से अपने लिए एक अच्छी दोस्त की तलास कर सकते हैं. आज का यह लेख विशेषकर इसी विषय पर बनाया गया है. क्योंकि आज हम आपको अपनी मनपसंद लड़की का नंबर लेने के तरीकेसमझाने वाले हैं. आप दोस्ती करने के लिए के लड़की का नंबर खोज रहें हैं. आपने इसके लिए इन्टरनेट को चुना है और आप चाहते है कि आपको दोस्ती करने वाली लड़कियों के नंबर मिल जाएँ.

फ्रेंड, हम आपको बता दें कि यदि आप दोस्ती करने के लिए नंबर लेकर किसी लड़की से बात करेंगें तो शायद ही वो आपके इस प्रपोजल को स्वीकार करें क्योंकि किसी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए हमें उससे जान-पहचान निकालनी पड़ती है और जब हम उसे अच्छे लगने लगते है तब जाकर एक अच्छी दोस्ती की शुरुआत होती है. दोस्ती होने के बाद लड़की खुद आपको अपना नंबर दे देती है और आप को अपने परिवार से भी मिलवा सकती है.

आप उनके फॅमिली से मिलकर अपनी शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं. इस प्रकार आप एक अच्छे दोस्त बनाकर अपने लिए एक प्यार करने वाली पत्नी की तलास कर सकते हैं. ऐसा अब से पहले बहुत लोग कर चुके है. इनकी पहले फेसबुक या instagram से बात शुरू होती है और फिर एक दुसरे से मिलकर शादी के रिश्ते तक बात पहुंचा देते है.

अक्सर देखने में ये भी आया है कि कई परिवार लव मैरिज को स्वीकार नहीं करते हैं जिससे घर वाले नाराज हो जाते है और यदि किसी तरह से लव-मैरिज हो भी जाएँ तो शादी होने के बाद लड़का-लड़की में झगड़े भी होने लगते है और फिर वो अलग भी होने के कगार पर पहुँच जाते है. ऐसे में लव मैरिज करना कई बार गलत कदम भी साबित हो जाता है क्योंकि इसके बाद भी लड़के और लड़की के घर वाले उन्हें अपनाने से मना कर देते हैं.

मित्र, हमें हमेशा शादी का फैसला अपने माता-पिता पर ही छोड़ देना चाहिए. हमारे माता-पिता अपनी समझ से हमारी शादी करवाएं यही हमारे लिए और हमारे खानदान के लिए अच्छा रहता है. इसी में दोनों परिवारों की इज्जत भी बनी रहती है. मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से सभी लड़के-लडकियों को यही सुझाव देना चाहता हूँ कि अपने माता-पिता की इज्जत को क़दमों तले रोंधकर ऐसा-वैसा कोई कदम ना उठाएं. हमारा सुझाव पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद...

मीठी बातें करने वाली लड़कियों का नंबर - Mithi baaten karne wali ladkiyon ke numbers

मीठी बातें करने वाली लड़कियों का नंबर , Mithi baaten karne wali ladkiyon ke whatsapp mobile phone call numbers , प्यारी और अच्छी दोस्ती के लिए महिला औरत के कांटेक्ट , सच्ची और दिलवाली गर्ल्स के सम्पर्क सूत्र.


मीठी बातें करने वाली लड़कियों का नंबर - प्रिय दोस्त, मुझे आज एक email मिला. जिसमें मुझे किसी ने "मीठी बातें करने वाली लड़कियों का नंबर" माँगा. मैं आज का यह आर्टिकल उन्हीं दोस्तों के लिए लिख रहा हूँ जिन्हें "मीठी बातें करने वाली लड़कियों का नंबर" चाहिए.

मुझे email भेजने वाले मित्र ने लिखा था कि अक्सर उसके मोबाइल पर sms आते रहते है कि अपने दिल की बात करने के लिए sms में दिए गए नंबर पर कॉल करें. उस sms में लड़की का नाम भी लिखा होता है. जब उस नंबर पर कॉल करते है तो किसी लड़की से बात भी नहीं हो पाती है और बैलेंस भी काफी ज्यादा कट जाता है.

मैं अपने सभी दोस्तों को इस आर्टिकल के माध्यम से यह सुझाव भी देना चाहूँगा कि sms के माध्यम से आपको दिए गए ऐसे नम्बरों पर कॉल करने का चार्ज अक्सर काफी महंगा ही लगता है. इसलिए कभी भी इस तरह के sms में दिए गए नंबर पर कॉल करके अपना वक्त और पैसा बर्बाद ना करें.

मैंने उस मित्र को रिप्लाई भी भेज दिया. उसने भी मेरे इस सुझाव को काफीअच्छा बताया है. तभी मुझे विचार आया कि इस तरह के मेरे और दोस्त भी हो सकते है इसलिए मैंने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है.

मीठी बातें करने वाली लड़कियों का नंबर वाला यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आप भी कभी sms में प्राप्त ऐसे किसी नंबर पर अपना पैसा और समय खराब नहीं होने देंगें. धन्यवाद...
 
मीठी बातें करने वाली लड़कियों का नंबर , Mithi baaten karne wali ladkiyon ke whatsapp mobile phone call numbers , प्यारी और अच्छी दोस्ती के लिए महिला औरत के कांटेक्ट , सच्ची और दिलवाली गर्ल्स के सम्पर्क सूत्र.

प्यार में धोखा खाने वाले लड़के लड़की का नंबर - Pyar me dhokha khane wale logon ke number

प्यार में धोखा खाने वाले लड़के लड़की का नंबर , Pyar me dhokha khane wale ladke aur ladkiyon ke number , Sachcha pyar karne wali ladkiyon ke whatsapp contact , Dil se chahat karne wale ladkon ke samprak sutra , Sachchi mohobbat karne wali mahila aurten aur girls.


प्यार में धोखा खाने वाले लड़के लड़की का नंबर - दोस्तों, क्या आपने हाल ही में प्यार में धोखा खाया है और आपका दिल टूट कर चकना चूर हो चूका है, अब आप दुनियां से उब चुके है, आपका प्यार और मोहोब्बत पर से विश्वास उठ चूका है, यदि हाँ तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है.

प्यार में अक्सर दिल टूटते है. किसी को लड़की धोखा देती है तो किसी का दिल लड़का तोड़ देता है. ऐसे में संसार से मन भर जाता है. परन्तु यदि हम थोड़ा हटके सोचे तो एक और दुनियां भी इसी धरती पर निवास करती है और वो है दिलवालों की दुनियां.

दिल टूटने के बाद अपने आपको बेसहारा समझने की बजाय यदि दो दिल टूटे प्रेमी एक दुसरे का सहारा बन जाए तो उनके ऐसा करने से ही जन्म होता है दिल वालों की दुनिया का. क्यों आप किसी धोखेबाज के लिए अपना वक्त और अपनी आँखों का अमृत बर्बाद करते हो.

यदि आप भी दिल तोड़ने वाले किसी धोखेबाज आशिक या प्रेमिका से बिछुड़े हैं तो आप यहाँ पर अपना मोबाइल या whatsapp नंबर लिख दें. ये आर्टिकल केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो अपने लिए सच्ची मोहोब्बत तलास रहे है. यहाँ से आपका नंबर कोई प्रेमी देख लेगा और आपको कॉल कर लेगा. ऐसे में फिर से मिल जाएंगें दो प्रेमी.

हम भगवान से दुआ करते है कि आपको जल्द से जल्द एक ऐसा प्यार करने वाला पार्टनर मिले जो आपको बीते दिन भुला दे. प्यार में धोखा खाने वाले लड़के लड़की का नंबर तलास करने वाले प्रेमी और प्रेमिका आपका ये लेख पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद.
 
प्यार में धोखा खाने वाले लड़के लड़की का नंबर , Pyar me dhokha khane wale ladke aur ladkiyon ke number , Sachcha pyar karne wali ladkiyon ke whatsapp contact , Dil se chahat karne wale ladkon ke samprak sutra , Sachchi mohobbat karne wali mahila aurten aur girls.

शादी के लिए गरीब लड़कियों के नंबर चाहिए - Garib ghar ki ladkiyon ke number

शादी के लिए गरीब लड़कियों के नंबर चाहिए , Garib ghar ki ladkiyon ke number chahiye shadi ki baat karne ke liye , शादी के लिए लडकी चाहिए हिन्दू 2020 , शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए , शादी के लिए वर या वधू चाहिए , गरीब लड़कियों की मोहब्बत पाने की इच्छा है , garib ladkiyon ke whatsapp number.


गरीब घर की लड़की का मोबाइल नंबर चाहिए - मैं बहुत अमीर हूँ मुझे अमीर लड़की से शादी करके अमीर बनने का कोई शौक नहीं है. मुझे कार , दहेज और पैसा नहीं चाहिए. मुझे एक ऐसी लाइफ पार्टनर की जरूरत है जो सिर्फ मेरी ही बनकर रहे. मैं नहीं चाहता कि वो ज्यादा पढ़ी लिखी हो और नौकरी करे. मुझे तो सिर्फ ऐसी लड़की की जरूरत है जो घर का काम कर सके.

मेरे माता की सेवा करे और बस हर वक्त मेरे ही ख्यालो में खोई रहे. मुझे नहीं चाहिए कोई पैसा कमाने वाली, ज्यादा पढ़ी लिखी. मेरा तो अरमान बस यही है और मेरी सोच भी इतनी ही है कि जब पति कमाने वाला हो तो पत्नी को क्या जरूरत है.

बीवी को तो बस अपने पति की सेवा करने से ही फुरसत ना हो तो शायद ज्यादा अच्छा है. क्या मैं सही सोच रहा हूँ. अपनी राय कमेंट में जरुर लिखें ताकि मैं आपकी टिप्पणियाँ पढ़कर समझ सकूँ कि क्या मेरी ये सोच सही है या मैं गलत सोच रहा हूँ.

गरीब घर की लड़की का मोबाइल नंबर चाहिए. यदि कोई लड़की मुझसे या मेरे जैसी सोच रखने वाले लड़के से शादी करना चाहती है तो अपना मोबाइल या whatsapp नंबर कमेंट में लिखे. मेरा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
 
शादी के लिए गरीब लड़कियों के नंबर चाहिए , Garib ghar ki ladkiyon ke number chahiye shadi ki baat karne ke liye , शादी के लिए लडकी चाहिए हिन्दू 2020 , शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए , शादी के लिए वर या वधू चाहिए , गरीब लड़कियों की मोहब्बत पाने की इच्छा है , garib ladkiyon ke whatsapp number.

रियल गर्ल्स फोन नंबर लिस्ट Real girl Phone Number list 2020

रियल गर्ल्स फोन नंबर लिस्ट Real girl Phone Number list 2020 , Real Female Whatsapp users Numbers list , लड़कियों का व्हाट्सएप नंबर लिस्ट चाहिए 2020 | रियल गर्ल्स व्हाट्सप्प नंबर लिस्ट.


मेरा नाम रिया है और मे up से हूँ मुझे एक ऐसे साथी की तलाश है जो मुझे बहुत ज्यादा प्यार करे और स्मार्ट भी हो मेरा whatsapp number आपको नीचे मिल जाएगा अगर आप मुझसे whatsapp पर चैट करना चाहते हो तो अपना नंबर यहाँ छोड़ दें मैं आपको whatsapp कर दूंगी.

Name: Riya
Age: 20 years
Interest: friendship only
WhatsApp number: +9184578569
*****************

हैलो friends मेरा नाम शिवानी है और मे दिल्ली से हु मुझे एक boyfriend चाहिए जो मेरी care करे मुझे प्यार करे and पैसे वाला हो जो मुझे shoping करा सके मेरा whatsapp number आपको नीचे मिल जाएगा आप मुझसे whatsapp पर चैट कर सकते हो।

Name: Shivani
Age: 19 years
Interest: relationship
WhatsApp number: +9170052854
*****************

हैलो मेरा नाम सुमन है और मे आगरा से हूँ मुझे एक ऐसे लड़के की तलाश है मुझसे शादी कर सके और शादी करने के बाद मेरे साथ मेरे घर पर ही रह सके क्यूकी मेरा कोई भाई नहीं है।

Name: suman
Age: 25 year
Interest: online dating
WhatsApp number: +9182007465
*****************

मेरा नाम शाना है और एम दिल्ली से हूँ मुझे एक बॉयफ्रेंड की तलाश है।

Name: shana
Age: 21 year
Interest: Friends Around the World
WhatsApp number: +9174158256
*****************

Girls Whatsapp Numbers List For Friendship 2020

Urvashi +9139665463
Unita +9145258828
Vibha +91602342715
Anushka +9164995327
Archana +919709436
Dhayana +918521333
Payal +9112238251
Ishita +9195926600
Kajal +9179213388
Kakoli +918435249
Dharti +91196051074
Druvi +917850414
Jaya +914538532
Kasturi +9187882498
Kavita +913580473
पारुल - +9181202089
दिव्यांशी - +9181202084
देविका - +9186072161
माली - +9168189174
विशि - +9168189187
मंजू - +9150372678
मंजुल - +9179875473
वरुणिका - +9153236788
दीपा - +9177788363
ज्योति - +9188835468
बिना शर्मा - +913648096
निधिका - +9164893+917
राधिका - +9159374947
सास्था - +9148504830
संध्या - +9147393096
वीणा - +9148638493
अग्रवाल निधि - +9137739475
मोनिका - +9115417933
रेखा - +9148464345
दीपिका - +9146236454
अर्चना - +9144567789
उर्मिला - +9175546672
मित्तू रानी - +9131594944
बरखा जैन - +9167398743
अर्पिता - +9167789345
लक्ष्मी - +9174567789
कोमल - +9195740367
अरुणा - +9156567578
 
रियल गर्ल्स फोन नंबर लिस्ट Real girl Phone Number list 2020 , Real Female Whatsapp users Numbers list , लड़कियों का व्हाट्सएप नंबर लिस्ट चाहिए 2020 | रियल गर्ल्स व्हाट्सप्प नंबर लिस्ट.
© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM