WWE के 5 सबसे खूबसूरत wrestlers, Number 2 की पूरी दुनिया दीवानी

....
WWE के Ring में खेलने वाले wrestlers  एक शानदार personality  वाले होते है क्योकि ये behad जरूरी है. साथ की takatvar शरीर होना भी बेहद जरूरी है जो की Ring में उन्हें अन्य wrestler  से लड़ने में मदद करता है. लेकिन Company  में कुछ wrestlers  ऐसे भी है जो personality  और Body  के साथ - साथ खूबसूरती में भी किसी Film Actor से कम नही है.

आज आपको ऐसे ही कुछ Wrestler  के बारें में बताएँगे जो सबसे खूबसूरत wrestler  माने जाते है.

5. The Miz



शानदार personality  के मालिक The Miz एक अच्छे Wres रहें है. द मिज WWE में wrestler  में सबसे खूबसूरत माने जाते है.

4. रैंडी आर्टन


The viper Randy orten एक बेहद शानदार और खूबसूरत wrestler  माने जाते है. भले ही Randy Orten एक hill के रूप में company में स्थापित हो लेकिन इससे उनके चाहने वालों में कोई कमी नही आई है.

3. Roman Reigns

The  big Dog Roman reings के चाहने वाले हर desh में मौजूद है. WWE के खूबसूरत wrestler में roman reings तीसरे number पर है. Powe house कहे जाने वाले Roman reigns एक दमदार personality  के मालिक है.

2. John Cena


John cena के लम्बे wakt से लोगों के dilo में बसे हुए है personality  और खूबसूरती दोनों की bejod मिसाल john cena सबसे पसंदीदा wrestler  माने जाते है.

1. AJ Styles

The finomina Aj style haal  में सबसे खूबसूरत men wrestler  है. साथ ही वे एक अच्छे insaan भी है. अपनी high flying moov से Aj बड़े बड़े wrestler  को ring में हरा चुके है. Roman reigns के बाद Aj सबसे ज्यादा like किये जाने वाले wrestler है.

Virat Kohli को Asia Cup से निकाले जाने की वजह आई सामने, बात काफी गहरी है

दोस्तों इस समय भारतीय Team England के खिलाफ पांच मैचों की Test Series खेल रही है और इसके तुरंत बाद ही Indian Team को 15 सितंबर से UAE में हो रहे Asia Cup में भी प्रतिभाग करना है । Asia cup के लिए भारत की 16 Member टीम की घोषणा हो चुकी है.


Asia cup के लिए Virat Kohli को आराम दिया गया है और Indi की Captainship Rohit Sharma को सौंपी गई है । हम आपको Asia Cup के लिए Virat Kohli को दिए गए आराम की सबसे बड़ी वजह के बारे में बताएंगे ।

Friends 15 September  से UAE में हो रहे Asia Cup के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में Rohit Sharma,Shikhar Dhavan,KL Rahul,Ambati Rayudu,Manish Pandey,Kedar jafhav,MS Dhoni, Harfik Pandya,Dinesh Kartik,Akshar Patel,Kuldeep Yadav,Yuzvender Chahal,Bhuvneshvar Kumar, Jasprit Bumrah, Shardul Thakurऔर Khalid Ahmad को शामिल किया गया है ।

BBCI ने 15 September  से UAE में आयोजित हो रहे Asia Cup के लिए भारतीय Team के Captain Virat Kohli को आराम देने का फैसला लिया है और कोहली को आराम देने की सबसे बड़ी वजह यह है कि विराट कोहली काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें इस बीच बिलकुल भी आराम का मौका नहीं मिला है और किसी भी खिलाड़ी को अच्छे Form में बने रहने के लिए आराम की भी सख्त जरूरत पड़ती है ।

दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपके अनुसार विराट कोहली को आराम देने के बाद भारतीय टीम का एशिया कप में कैसा प्रदर्शन रहेगा ?

ये हैं टॉप 5 खूबसूरत महिला टेनिस खिलाड़ी

ये हैं टॉप 5 खूबसूरत महिला टेनिस खिलाड़ी, टेनिस की दुनिया की इन 5 महिला खिलाड़ियों की खूबसूरती के आगे सारी हीरोइनें हैं फेल, महिला टेनिस खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी सुर्खिया बटोरती हैं, यकीन मानिये ये कोई मॉडल नहीं है, यकीन मानिये ये कोई मॉडल नहीं, टेनिस प्लेयर्स हैं सबसे अधिक सुन्दर, जिनकी खूबसूरती और बॉडी उनके खेल से ज्‍यादा चर्चा में रहती है.

सचिन तेंदुलकर की 48 घंटों में खेली गई ये 2 पारियां सदा याद रहेगी - Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर की 48 घंटों में खेली गई ये 2 पारियां सदा याद रहेगी - Sachin Tendulkar , दो बेहतरीन पारियों के बारे में सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात, सचिन तेंदुलकर की उस धुआंधार पारी को याद करते हैं.

Interesting facts about Cricket in Hindi

Top  Interesting facts about Cricket in Hindi:-


क्रिकेट का  इतिहास:

आज जिस खेल को दुनियाभर में फुटबॉल के बाद लोकप्रियता मिली है, वह है क्रिकेट। यूरोप और अफ्रीका से ज्यादा दक्षिण एशिया में बसे लोगों के लिए क्रिकेट एक बीमारी है जो यदि खिलाड़ी को लगे तो वह महान बन जाता है और दर्शकों को लगे तो इसके आगे सारे खेल फीके पड़ जाते हैं। यह खेल ऐसा है कि इसे हर वर्ग और उम्र के लोग सहजता और सरलता से समझकर अपना लेते हैं।

क्रिकेट का शब्द कहां से आया ?

1598 में सबसे आरंभिक काल के ज्ञात संदर्भ में क्रिकेट को क्रेक्केट (Creckett) कहा जाता था। ऐसा माना जाता है यह नाम मध्य डच के क्रिक (- ), यानि छड़ी से व्युत्पन्न है या फिर पुरानी अंग्रेजी के क्रिक या क्राइके अर्थात बैसाखी या लाठी से लिया गया है। इसके अलावा सामुएल जॉनसन के अंग्रेज़ी भाषा के शब्दकोश (1755) में उन्होंने क्रिकेट की व्युत्पत्तिक्राइके , सक्सोन, एक छड़ीसे बताया है।

असल में क्रिकेट की शुरुआत:

तथ्य और आकड़ों की मानें तो इस खेल का इतिहास 16वीं शताब्दी से है। तब उस समय लोग अपना मन बहलाने के लिए आपस में मैच खेला करते थे। ऐसा माना जाता था कि पहले इंग्लैड के लोग मनोरंजक प्रयोजनों के लिए शहर से बाहर जाया करते थे। वहां वह कुछ दिन बिताते थे उस दौरान वह क्रिकेट भी खेला करते थे। एक बात और ध्यान देने योग्य है कि क्रिकेट की शुरुआत वहीं हुई है जहां पर अंग्रेजों का शासन रहा।
इस समय तक, क्रिकेट भारत, उत्तर अमेरिका और वेस्ट इंडीज में शुरू हो चुका था, लेकिन पहला निश्चित उल्लेख 18वीं सदी में ही मिलता है। 1709 में, तत्कालीन अंग्रेज़ उपनिवेश वर्जीनिया के अपने जेम्स रीवर इस्टेट में विलियम बायर्ड ने क्रिकेट खेला था। नयी दुनिया में क्रिकेट खेले जाने का यह सबसे प्रारंभिक उल्लेख है।

भारत में क्रिकेट: 

1721 में, ईस्ट इंडिया कंपनी के अंग्रेज नाविकों द्वारा बड़ौदा के पास कैम्बे में क्रिकेट खेले जाने की खबर है और यह भारत में क्रिकेट खेलने का सबसे प्रारंभिक संदर्भ है। भारत में, और उसके बाद पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में क्रिकेट की शुरुआत और स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से हुई।
पहला अंतरराष्ट्रीयक्रिकेट मैच 1844 के बाद खेला गया था यद्यपि आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट 1877 से प्रारम्भ हुआ। उस समय यह खेल मूल रूप से इंग्लैंड में खेला जाता था जो कि अब पेशेवर रूप में अधिकांश राष्ट्र मंडल देशों में खेला जाता है।

क्रिकेट के बारे में ये रोचक तथ्य:-

  • पहला टेस्ट मैच — 15 मार्च, 1877 को। (आस्ट्रेलिया)
  • पहला टेस्ट — मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया में)
  • पहला रन — चार्ल्स बैनरमैन (आस्ट्रेलिया)
  • पहला विकेट — हिल (इंग्लैण्ड)
  • पहला विकेट किसका — टाम्सन (आस्ट्रेलिया)
  • पहली जीत — 45 रन (आस्ट्रेलिया)
  • पहला ओवर — अल्फ़्रेडशा (इंग्लैण्ड)
  • पहला टेस्ट शतक — बैनरमैन (165 रन) (आस्ट्रेलिया)
  • पहला दोहरा टेस्ट शतक — मुर्डोच (211 रन) (आस्ट्रेलिया — 1877)
  • 99 पर आउट पहला खिलाड़ी — क्लेम हिल (आस्ट्रेलिया — 1901-2)
  • सबसे कम रनों से — पहली विजय (आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
  • सबसे अधिक रनों से — पहली जीत (इंग्लैण्ड के विरुद्ध आस्ट्रेलिया) (675 रन) (1928-29)
  • पहला खिलाड़ी शुरू से अन्त तक — मुर्डोच (153 रन) (1880) (आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
  • एक वर्ष में 1000 रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी — क्लेम हिल (आस्ट्रेलिया) (1060 रन)
  • पाँच टेस्टों में हारने व जीतने वाला पहला देश — जीत (आस्ट्रेलिया, 1920-21), हार (इंग्लैण्ड)
  • पहला शतक प्रतिद्वन्द्वी कप्तानों द्वारा — (1913-14) जे। डगलस (109) और एच। टेलर (119) (दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
  • पहला टेस्ट कब से किस देश में — 1- आस्ट्रेलिया, 1877 2- इंग्लैण्ड, 1880, 3-वेस्टइंडीज़, 1900, 4- भारत, 1932 5- न्यज़ीलैण्ड, 1929-30, 6- पाकिस्तान, 1952
© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM